3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
90 के दशक में सुपरस्टार गोविंदा अपने करियर के पीक पर थे। ऐसे कई किस्से हैं जब एक्टर सेट पर 5 से 10 घंटे लेट पहुंचा करते थे। ऐसा ही एक किस्सा मशहूर प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने एक इंटरव्यू में शेयर किया। उन्होंने बताया कि एक बार वो स्विट्जरलैंड में शूटिंग कर रहे थे और गोविंदा 3 दिन बाद सेट पर पहुंचे थे।
यूट्यूबर रौनक कोटेचा को दिए एक इंटरव्यू में प्रोड्यूयर ने कहा, ‘लोग गोविंदा के बारे में जो चाहे कहें पर मेरा ट्रैक रिकॉर्ड उनके साथ बड़ा ही शानदार रहा है। उनका व्यवहार भी मेरे लिए हमेशा अच्छा ही रहा है। वो भले ही सेट पर एक-दो घंटे लेट आएं पर काम हमेशा पूरा करते थे।’
फिल्म ‘हीरो नंबर 1’ के सेट पर कादर खान, डायरेक्टर डेविड धवन और गोविंदा के साथ वाशु भगनानी (दाएं से पहले)।
मैंने गोविंदा से पूछा- तुम आ रहे हो या हम वापस आ जाएं?
इंटरव्यू में वाशु ने फिल्म ‘हीरो नंबर 1’ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। वाशु ने बताया- ‘हम 75 लागों की यूनिट के साथ स्विट्जरजैंड में फिल्म ‘हीरो नंबर 1’ की शूटिंग कर रहे थे।
गाेविंदा वहां पहुंचे नहीं तो हम उनका वेट कर रहे थे। 3 दिनों तक उसका वेट करने के बाद मैंने उसे कॉल किया और कहा, ‘तुम अगर नहीं आए तो हम लाेग वापस आ जाएंगे।’ वो अपसेट हो गया और बोला कि मैं आ रहा हूं।’
मेकर्स ने स्विट्जरलैंड में फिल्म का गाना ‘सोना कितना सोना’ शूट किया था।
पेट्रोल पंप पर शेव करके सुबह 7:30 बजे दिया पहला शॉट: वाशु
वाशु ने आगे बताया- ‘अगले दिन गोविंदा सुबह 6 बजे स्विट्जरलैंड में लैंड किया। मैं एयरपोर्ट पर उसे रिसीव करने गया। हम साथ में वैन में बैठे पर हमारे बीच 15 मिनट तक कोई बात नहीं हुई। इसके बाद वो बोला कि मुझे शेव करना है।
अब इतनी सुबह कोई सैलून तो खुला नहीं था तो मैंने एक रेजर खरीदा और उसे पैट्रोल पंप पर ले गया। वहां उसने वॉशरूम में शेव किया और सुबह 7:30 बजे उसने अपना पहला शॉट दिया। हैरानी की बात यह है कि वो 3 दिन तक नहीं आया पर एक ही दिन में उसने 70% गाना शूट कर दिया। यह बहुत ही एप्रिशिएटिंग था।’
30 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ‘हीरो नंबर 1’ साल 1997 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
वाशु ने कहा कि अगर किसी को नुकसान हो तो उसे शिकायत करनी चाहिए पर जब फाइनल रिजल्ट अच्छा आए तो कोई और चीज मायने नहीं रखती।
वर्क फ्रंट पर वाशु के बैनर तले बनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आएंगे।