government ssy scheme which will give you around 70 lakh rupees know the details

Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं का लाभ अलग-अलग तबके के लोगों को मिलता रहता है. कई सारी योजनाएं ऐसी होती हैं. जो भविष्य के लिए बहुत कारगर सिद्ध होती हैं. इनमें महिलाओं के लिए बुजुर्गों के लिए तो वहीं बच्चियों के लिए भी बहुत सारी योजनाएं होती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ऐसी ही एक योजना चला रही है. जिससे माता पिता को अपनी बेटियों के भविष्य की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. इस योजना के जारिए वह बेटियों के लिए 70 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस योजना के बारे में. 

सुकन्या समृद्धि योजना

साल 2015 में मोदी सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया था इस योजना का मकसद बच्चियों के भविष्य को सुरक्षित करना है. कोई भी माता-पिता अपनी 10 साल से छोटी बेटी को इस योजना के तहत लाभ दिलवा सकते हैं. उसका अकाउंट ओपन करवा करके उसके बेहतर भविष्य के लिए इस योजना के जरिए लाभ ले सकते हैं. इस योजना के तहत सरकार का उद्देश्य यह था कि बच्चियों को पढ़ाई और अपनी शादी के लिए  आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े. 

इस तरह मिल सकते हैं 70 लाख

सुकन्या समृद्धि योजना एक लंबी बचत योजना है जो बच्चियों के भविष्य को देखकर बनाई गई है. इसमें सरकार 8 प्रतिशत से भी ज्यादा का ब्याज दे रही है. अगर आप 5 साल की उम्र में अपनी बेटी का खाता सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुलवाते हैं और आप इसमें सालाना डेढ़ लाख रुपए जमा करते हैं. तो जब आपकी बेटी 21 साल की हो जाएगी. उसके खाते में करीब 70 लाख के आसपास रुपए जमा हो जाएंगे. इस योजना के तहत आपको 15 साल इसमें इन्वेस्टमेंट करनी होती है. 

अगर आप डेढ़ लाख के हिसाब से 15 साल इन्वेस्ट करते हैं. तो आपके द्वारा जमा की गई राशि होती है 22.50 लाख रुपए. अगर इस पर 8.2 का प्रतिशत का ब्याज देखें तो. इस दौरान आपको 46,77,578 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. यानी कि जब आपकी बेटी 21 साल की  हो जाएगी. तब उसके खाते में 69,27,578 रुपए यानी करीब करीब 70 लख रुपए जमा हो जाएंगे.

कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ 10 साल से कम उम्र की किसी भी लड़की को मिल सकता है. 10 साल से कम उम्र की किसी भी लड़की का इस योजना के तहत खाता खुलवाया जा सकता है. परिवार में सिर्फ दो लड़कियों को ही इसका लाभ दिया जा सकता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक कार्यालय जाकर आवेदन दिया जा सकता है. 

पढ़ाई के लिए या शादी के लिए निकाल सकते हैं पैसे

इस योजना के तहत लड़की के खाते में अधिकतम सालाना डेढ़ लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं. यह एक लांग टर्म सेविंग प्लान है. इसमें अच्छा ब्याज मिलता है और इनकम टैक्स की भी छूट मिलती है. अगर उच्च शिक्षा के लिए या फिर शादी के लिए बीच में पैसों की जरूरत पड़ रही है. तो जमा राशि का 50% निकाला जा सकता है. हालांकि पूरी राशि लड़की के 21 साल की होने के बाद ही उसे सौंपी जा सकती है. 

यह भी पढ़ें: पीएम विश्वकर्मा योजना से कौन-कौन लोग ले सकते हैं पैसा? अप्लाई करने से पहले नियम जान लीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *