Government Of India Says Not Announced To Provide LPG Cylinder In 450 Rupees In Rajasthan Uttar Pradesh Or Across Country

LPG Cylinder @450: संसद की चल रही शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार ने राज्यसभा में कहा गया कि 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का उसका कोई इरादा नहीं है. भारत सरकार की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. राज्यसभा में प्रश्नकाल में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने ये बातें कही हैं. 

450 रुपये में सिलेंडर मिलने का विकल्प अभी बाकी है!

राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने सरकार से सवाल किया कि क्या सरकार ने हाल ही में राजस्थान में 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा की है? उन्होंने सरकार ये भी पूछा कि क्या केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने पर विचार कर रही है? दोनों ही प्रश्नों का लिखित में जवाब देते हुए पेट्रोलियम राज्यमंत्री ने ऐसी किसी भी घोषणा से इंकार करते हुए कहा, भारत सरकार की ओर से 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने की कोई घोषणा नहीं की गई है. 

हालांकि, एक बात याद रखने वाली है कि अब तक राज्य सरकारों ने इस संबंध में कोई भी बयान नहीं दिया है. अगर राज्य सरकार चाहे तो वो 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर दे सकती है. राज्य सरकार को ऐसा करने के लिए अपनी तरफ से सब्सिडी बढ़ानी होगी.

बीजेपी ने घोषणापत्र में किया वादा 

अब सवाल उठता है कि 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का मुद्दा आया कहां से? दरअसल हाल ही में पांच राज्यों में विधासभा चुनाव हुए हैं जिनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया था. मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में 450 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया था. इन दोनों राज्यों के अलावा छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने में कामयाब रही है. इन तीनों राज्यों में बीजेपी सरकार के गठन के बाद से ही ये सवाल उठने लगा है कि क्या राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा? 

603 रुपये में पीएम उज्जवला लाभार्थियों को एलपीजी 

फिलहाल केंद्र सरकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 603 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध करा रही है. राजस्थान मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा में पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया था.

ये भी पढ़ें 

IPO This Week: इस हफ्ते शेयर मार्केट में होगी बड़ी हलचल, आएंगे 12 आईपीओ और 8 की होगी लिस्टिंग 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *