ऐप पर पढ़ें
Google अपने नए फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है। पिछले कुछ दिनों में अपकमिंग Google Pixel Fold 2 के कई लीक्स सामने आ चुके हैं। इस महीने की शुरुआत में, गूगल के अपकमिंग पिक्सेल फोल्ड 2 की एक झलक लीक हुई थी, लेकिन यह बहुत साफ नहीं थी। हालांकि, YouTuber TT Technology के नए 3D रेंडर डिवाइस को ज्यादा बेहतर और स्पष्ट तरीके से शोकेस कर रहे हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि यह पहले के लीक के आधार पर केवल एक 3D रिप्रेजेंटेशन है और यह जरूरी नहीं कि रियल डिवाइस भी ऐसा ही हो।
कैमरा मॉड्यूल में बड़ा बदलाव
इन रेंडर्स में हम कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन में बड़ा बदलाव देख सकते हैं। पिक्सेल फोल्ड 2 में ओरिजनल मॉडल के बार-स्टाइल डिजाइन के बजाय एक रैक्टेंगुलर मॉड्यूल होगा। कैमरा सेंसर इस मॉड्यूल पर एक पिल शेप कटआउट के अंदर लगे हुए हैं, और एक एलईडी लाइट भी है जो दाईं ओर थोड़ी फैली हुई है। इसके अलावा, डिवाइस में चौकोर किनारे हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो, पिक्सेल फोल्ड 2 में प्राइमरी, अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो लेंस समेत क्वाड-कैमरा सिस्टम होने की उम्मीद है। चौथे सेंसर के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसके, पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस या इन्फ्रारेड/स्पेक्ट्रल/टीओएफ सेंसर होने की संभावना है।
कंफर्म: 22 फरवरी को लॉन्च होगा Vivo Y200e 5G, 20 हजार से कम होगी कीमत
मिल सकता है यह प्रोसेसर
इसके अलावा, कहा जा रहा है कि पिक्सेल फोल्ड 2 अपकमिंग टेंसर G4 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसका मतलब है कि गूगल अपने फोल्डेबल के लिए टेंसर G3 चिपसेट को छोड़ देगा। इससे स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन भी बदल सकती है।
आमतौर पर, गूगल अपने फॉल हार्डवेयर इवेंट में नए टेंसर चिपसेट को पेश करता है। लेकिन अगर पिक्सेल फोल्ड 2 को इस साल के I/O इवेंट में लॉन्च किया जाता है, तो हो सकता है कि इसमें नया टेंसर G4 न हो। हालांकि, गूगल के सबसे महंगे डिवाइस के अंदर इसका लेटेस्ट चिप होना उचित होगा, लेकिन यह वर्तमान में केवल एक अफवाह है।
फिलहाल, अपकमिंग पिक्सेल फोल्ड 2 के बारे में ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि डिवाइस के बारे में जल्द ही डिटेल्स सामने आएंगी।