google brings nine new android features to increase productivity here is the list – Tech news hindi

सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android में एकसाथ 9 नए प्रोडक्टिविटी फीचर्स शामिल किए हैं, जिसका फायदा करोड़ों यूजर्स को मिलेगा। ये फीचर्स लेटेस्ट अपडेट के साथ डिवाइसेज का हिस्सा बनाए गए हैं और स्मार्टफोन्स के अलावा टैबलेट, WearOS स्मार्टवॉच और एंड्रॉयड ऑटो कंपैटिबल डैशबोर्ड में भी इनका फायदा मिलेगा। इन फीचर्स की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं। 

मेसेजेस में Gemini AI

लंबे मेसेज लिखने या फिर मेसेजेस का रिप्लाई करने का काम अब आपने के लिए गूगल का जेनरेटिव AI टूल Gemini कर देगा। इसे कंपनी ने स्टॉक मेसेजेस ऐप का हिस्सा बनाया है। यह फीचर यूज करने के लिए यूजर्स को अलग से Gemini ऐप इंस्टॉल नहीं करना होगा। 

फोटोज के लिए AI कैप्शंस

अपने फोटो के लिए कैप्शन लिखना अब चुटकी बजाने जितना आसान हो गया है और AI की मदद से मेसेज या Google Photos ऐप में AI जेनरेटेड कैप्शंस दिखेंगे। इनका फायदा देखने में अक्षम लोगों को भी मिलेगा और उन्हें बताया जाएगा कि किसी फोटो में क्या दिख रहा है। 

इंतजार खत्म! गूगल का ‘जादुई’ ऐप Gemini अब भारत में उपलब्ध, ऐसे करें डाउनलोड

गूगल मैप्स में लेंस के लिए स्क्रीन रीडर

गूगल मैप्स ऐप में शामिल किए गए नए फीचर के साथ अब ATM, रेस्टोरेंट या फिर अन्य जगहों के नाम पढ़ने की जरूरत नहीं होगी। टैप करते ही स्क्रीन रीडर टूल उस जगह का नाम बोलकर सुना देगा और जगह से जुड़ी जानकारी बिना पढ़े ही मिल जाएगी। 

एकसाथ देख पाएंगे हेल्थ डाटा

गूगल की ओनरशिप वाले Fitbit ऐप पर अब सभी डिवाइसेज से इकट्ठा किया गया हेल्थ-डाटा एकसाथ दिखाया जाएगा। नए हेल्थ कनेक्ट फीचर के साथ आसानी से MyFitnessPall, AllTrail और Oura Ring जैसे ऐप्स का डाटा एकसाथ Sync हो जाएगा। 

खतरनाक है ChatGPT या Gemini का इस्तेमाल, इन बातों का हमेशा रखें ध्यान

गूगल डॉक्स में हैंडरिटेन एनोटेशंस

गूगल डॉक्स यूजर्स को अब हाथ से लिखा हुआ टेक्स्ट नए एंड्रॉयड फीचर के साथ सेव करने का विकल्प मिलेगा। एंड्रॉयड टैबलेट पर किसी स्टायलस की मदद से आसानी से टेक्स्ट लिखा जा सकता है। इस तरह टाइप करने के मुकाबले जल्दी टेक्स्ट सेव किया जा सकेगा। 

म्यूजिक प्लेबैक के दौरान डिवाइस स्विच

Spotify ऐप में म्यूजिक सुनने के दौरान यूजर्स को डिवाइसेज के बीच स्विच करने का आसान विकल्प मिलने लगा है। ऐसा आउटपुट स्विचर की मदद से किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, किसी ब्लूटूथ स्पीकर के बजाय इयरबड्स से प्लेबैक चाहते हैं तो आसानी से डिवाइस स्विच किया जा सकता है। यह विकल्प अब तक केवल Youtube Music के लिए मिल रहा था। 

एक SMS भेजकर Google ने छीन ली नौकरी, अचानक चला गया गूगल ड्राइव का ऐक्सेस

स्मार्टवॉच में ट्रांजिट डायरेक्शंस

किसी नई जगह पर नेविगेशन के लिए अब यूजर्स को स्मार्टफोन की जरूरत नहीं पड़ेगी और स्मार्टवॉच में ही गूगल मैप्स के जरिए ऐसा किया जा सकेगा। WearOS वॉच में डायरेक्शंस के अलावा किसी जगह पहुंचने का संभावित समय भी दिखाया जाएगा। 

स्मार्टवॉच में टिकट और पास का ऐक्सेस

टेक कंपनी ने गूगल वॉलेट को अब WearOS का हिस्सा बनाया है, इस तरह यूजर्स अब अपनी स्मार्टवॉच से ही टिकट और बोर्डिंग पास वगैरह ऐक्सेस कर सकेंगे और जेब से फोन निकालने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

एंड्रॉयड ऑटो में लंबे टेक्स्ट की समरी

ड्राइविंग के दौरान एंड्रॉयड ऑटो इस्तेमाल करने वालों के लिए लंबे टेक्स्ट मेसेज पढ़ना संभव नहीं होता और इसलिए नया फीचर लंबे टेक्स्ट को समराइज कर देगा। इस तरह केवल जरूरी हिस्सा बताया जाएगा। साथ ही एंड्रॉयड ऑटो रिप्लाई के सुझाव भी देगा। उदाहरण के लिए, अगर कोई मेसेज में लोकेशन पूछता है तो सिंगल टैप से लोकेशन भेजने का विकल्प दिखाया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *