शिखा श्रेया/रांची. कहते हैं अगर आपके पास हुनर है तो रास्ते निकाल ही जाते हैं. देर-सवेर सफलता भी मिल ही जाती है. दरअसल, झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली श्रुति के पास हुनर तो बचपन से था, लेकिन शादी के बाद 30 साल की उम्र में उन्होंने इस हुनर का ऐसा इस्तेमाल किया कि आज आत्मनिर्भर बन चुकी हैं. श्रुति ने क्ले इयररिंग्स बनाकर खुद का ब्रैंड खड़ा किया है.
श्रुति ने Local 18 से बताया कि बचपन से ही कुछ क्रिएटिव करने का हमेशा से शौक रहा है. शादी करने के बाद धनबाद से रांची 5 साल पहले आईं और 1 साल पहले बिजनेस शुरू किया. क्रिएटिविटी तो थी, लेकिन ये नहीं पता था कि क्या किया जाए और कैसे किया जाए. एक दिन गूगल में क्ले इयररिंग्स पर नज़र पड़ी तो मुझे लगा मैं इसे कर सकती हूं और फिर एक नए सफर की शुरुआत की.
यूट्यूब से सीखा क्ले इयररिंग्स बनाना
श्रुति बताती हैं कि फिर मैंने इसके बारे में और रिसर्च की और कई वीडियो गूगल के जरिए निकाल कर उनको बार-बार देखे. घर पर ही खुद को ट्रेंड करने लगी. करीब 5-6 महीने में पूरी तरह काम सीख गई. हर दिन कुछ समय इयररिंग्स बनाने में देती थी. यूट्यूब देखकर मैं घर पर ही इयररिंग्स का ट्रायल भी करने लगी.
पॉकेट मनी से शुरू किया काम
आगे बताया कि इस दौरान एक खास बात रही कि मैंने खुद की पॉकेट मनी को ही इस बिजनेस में इन्वेस्ट किया. करीब ₹50000 मैंने सबसे पहले इन्वेस्ट किए, जो मेरे खुद के बचाए पैसे थे. हालांकि, आज जो कमाई होती है, उसी को अपने बिजनेस में लगा देती हूं. लेकिन यह पॉकेट मनी मेरे लिए मील का पत्थर साबित हुई.
क्ले से बनाती हैं इयररिंग्स
श्रुति बताती हैं कि हमारे पास आपको क्ले के एक से बढ़कर एक खूबसूरत डिजाइन मिलेंगे. मिट्टी के इयररिंग्स फ्लैक्सिबल होते हैं, गिर भी जाएं तो टूटने वाले नहीं हैं. काफी लंबे समय तक टिकते हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले मैंने अपने घर की मिट्टी का ही इस्तेमाल किया था. र फिर उसके ऊपर खूबसूरत डिजाइन जैसे फ्लोरल, नेचुरल व एनिमल इस तरह के डिजाइन हाथों से बनाए. आज इस बिजनेस से हर महीने 30-40 हजार की आमदनी हो जाती है.
इंस्टाग्राम पर ऑर्डर
आगे बताया कि मैंने इंस्टाग्राम का बखूबी इस्तेमाल किया. आज इंस्टाग्राम के जरिए मेरी इयररिंग्स की मार्केटिंग होती है. जितने भी ऑर्डर आते हैं, इंस्टाग्राम पेज के जरिए ही आते हैं. मैंने खुद का इयररिंग्स ब्रांड बनाया है, जिसका नाम ‘इकेबाना बाई श्रुति’ है. वहीं, ऑर्डर की बात की जाए तो आज कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु व फॉरेन तक से आर्डर आते हैं. इस लिंक पर जाकर इयररिंग्स को डायरेक्ट ऑर्डर कर सकते हैं या इस नंबर पर 7044537495 कॉल कर जानकारी ले सकते हैं.
https://www.instagram.com/ikebana_by_shruti?utm_source=qr&igsh=MTMyZzAydWJ4NnZrYQ==
.
Tags: Google, Instagram, Ranchi news, Success Story, Youtube
FIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 15:07 IST