Gold and silver at all time high, gold crosses ₹ 69,000 for the first time | ऑल टाइम हाई पर सोना-चांदी, गोल्ड पहली बार ₹69,000 पार: FY-2024 में 7.5% रह सकती है भारत की GDP, टोयोटा की सबसे सस्ती SUV लॉन्च

  • Hindi News
  • Business
  • Gold And Silver At All Time High, Gold Crosses ₹ 69,000 For The First Time

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर सोना-चांदी के दाम से जुड़ी रही। सोना और चांदी ने आज यानी 3 अप्रैल को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, कारोबार के दौरान 10 ग्राम सोना 295 रुपए महंगा होकर 69,256 रुपए का हो गया।

वर्ल्ड बैंक ने FY24 के लिए भारत का GDP अनुमान 1.2% बढ़ाकर 7.5% कर दिया है। वर्ल्ड बैंक को सर्विस और इंडस्ट्रियल सेक्टर में तेजी की उम्मीद है जिस कारण उसने अनुमान बढ़ाया है। वहीं FY25 के लिए GDP अनुमान 0.2% बढ़ाकर 6.6% कर दिया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर मार्केट में आज गुरुवार (4 अप्रैल) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. ऑल टाइम हाई पर सोना-चांदी:सोना पहली बार ₹69 हजार के पार निकला, चांदी ने भी ₹77,664 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया

सोना और चांदी ने आज यानी 3 अप्रैल को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, कारोबार के दौरान 10 ग्राम सोना 295 रुपए महंगा होकर 69,256 रुपए का हो गया। इस साल अब तक सिर्फ 3 महीने में ही सोने के दाम 5,954 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,302 रुपए पर था।

चांदी में भी आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। ये 1,537 रुपए महंगी होकर 77,664 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले ये 76,127 रुपए पर थी। चांदी ने इससे पहले बीते साल, यानी 2023 में 4 दिसंबर को 77,073 का ऑल टाइम हाई बनाया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. FY-2024 में 7.5% रह सकती है भारत की GDP:ये वर्ल्ड बैंक के पहले के अनुमान से 1.2% ज्यादा, सर्विस सेक्टर में तेजी इसका कारण

वर्ल्ड बैंक ने FY24 के लिए भारत का GDP अनुमान 1.2% बढ़ाकर 7.5% कर दिया है। वर्ल्ड बैंक को सर्विस और इंडस्ट्रियल सेक्टर में तेजी की उम्मीद है जिस कारण उसने अनुमान बढ़ाया है। वहीं FY25 के लिए GDP अनुमान 0.2% बढ़ाकर 6.6% कर दिया है।

FY24 से FY25 के बीच ग्रोथ में स्लोडाउन पिछले साल की तुलना में निवेश में गिरावट को दर्शाती है। वहीं, दूसरी ओर आने वाले महीनों में महंगाई का दबाव कम होने की उम्मीद है। इससे RBI के लिए ब्याज दरों में कटौती करना आसान होगा। सरकारी कर्ज में भी गिरावट का अनुमान है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. विस्तारा ने लगातार तीसरे दिन उड़ाने रद्द कीं:एक हफ्ते में 110 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, 160 से ज्यादा लेट; सरकार ने मांगी थी रिपोर्ट

विस्तारा एयरलाइन ने आज यानी 3 अप्रैल को 10 फ्लाइट कैंसिल कर दी। इन्हें दिल्ली से उड़ान भरना था। ये लगातार तीसरा दिन है जब विस्तारा ने फ्लाइट कैंसिल की है। एयरलाइन ने कल मुंबई से 15, दिल्ली से 12 और बेंगलुरु से 11 उड़ाने कैंसिल की और 1 अप्रैल को करीब 50 उड़ाने रद्द की थीं।

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया था विस्तारा फिलहाल पायलटों की कमी से जूझ रही है। ऐसे में उड़ानों में कटौती करने का फैसला किया गया है। जब तक पायलट की कमी दूर नहीं हो जाती, तब तक लिमिटेड फ्लाइट्स ही ऑपरेट की जाएंगी। कैंसिल हुई फ्लाइट के यात्रियों को रिफंड भी देगी।​​​​​​​
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. अडाणी ग्रीन की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी 10,000 मेगावॉट पहुंची:ऐसा करने वाली पहली भारतीय कंपनी, खावड़ा में बना रही सबसे बड़ा सोलर प्लांट

अडाणी ग्रीन रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी में 10,000 मेगावाट का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। इसमें 7,393 MW सोलर, 1,401 MW विंड और 2,140 MW सोलर-विंड हाइब्रिड कैपेसिटी शामिल है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने कहा- अडाणी ग्रीन एनर्जी का 10,934 मेगावाट ऑपरेशनल पोर्टफोलियो 58 लाख से ज्यादा घरों को बिजली देगा और हर साल 2.1 करोड़ टन कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन से बचाएगा। ये उपलब्धि अडाणी ग्रीन एनर्जी और उसके डेवलपमेंट पार्टनर्स के लिए एक प्रमाण है जो 2030 तक 45,000 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी के लक्ष्य की ओर मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. वोडाफोन आइडिया के शेयरहोल्डर्स ने फंड जुटाने की दी मंजूरी:₹20 हजार करोड़ जुटाएगी कंपनी, 5G रोलआउट और 4G सर्विस को बेहतर करने पर फोकस

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) के शेयर होल्डर्स ने इक्विटी और इक्विटी-लिंक्ड सिक्योरिटीज के माध्यम से 20 हजार करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दे दी है। वोडाफोन आइडिया ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसके बारे में जानकारी दी।

इस खबर के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयर में 1.12% की तेजी देखने को मिली। दिनभर कारोबार करने के बाद कंपनी का शेयर 13.60 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। इस साल अब तक (YTD) वोडाफोन आइडिया का शेयर 20% गिर चुका है।​​​​​​​
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. टोयोटा की सबसे सस्ती SUV भारत में लॉन्च:अर्बन क्रूजर टैजर एक लीटर पेट्रोल में 22.8km चलेगी, शुरुआती कीमत ₹7.73 लाख

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज इंडियन मार्केट में (3 अप्रैल) अपनी सबसे सस्ती SUV भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। कंपनी का दावा है कि कार 22.8kmpL का माइलेज देगी।

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स पर बेस्ड ये कंपनी की सबसे सस्ती SUV है। इसकी कीमत 7.73 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप-एंड वैरिएंट के लिए 13.03 लाख रुपए तक जाती है, दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

7. टेस्ला की एक टीम इस महीने भारत आएगी:इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए जगह की तलाश करेगी; ₹25 हजार करोड़ निवेश का प्लान

इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने वाली एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इस महीने भारत में एक टीम भेजेगी, जो देश में 2 से 3 बिलियन डॉलर (₹16 हजार करोड़ से ₹25 हजार करोड़) के इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए जगह की तलाश करेगी। ब्रिटेन की फाइनेंशियल टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए टीम का ध्यान महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु जैसे ऑटोमोटिव हब वाले राज्यों पर होगा। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कुछ व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स के प्लांट हरियाणा में भी हैं, लेकिन टेस्ला की फैक्ट्री अन्य तीन राज्यों में होगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

8. मोटोरोला एज-50 प्रो स्मार्टफोन ₹31,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च:इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग, 3D कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP का सेल्फी कैमरा

स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला ने भारतीय बाजार में ‘मोटोरोला एज 50 प्रो’ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसमें 4,500mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए 125W बायर्ड और 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। कैमरे की बात करें तो इसके बैक पैनल पर 50MP+13MP+10MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि सेल्फी कैमरा 50MP का है।​​​​​​​

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें

मिड-कैप फंड्स ने एक साल में दिया 71% रिटर्न:इसमें निवेश करना रहता है रिस्की, जानें इसमें पैसा लगाना कितना सही

बीते एक साल में BSE मिड कैप इंडेक्स में 65% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। इसके चलते म्यूचुअल फंड्स की मिड कैप इक्विटी फंड कैटेगरी ने भी बीते 1 साल में 71% तक का रिटर्न दिया है। अगर आप इन दिनों म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो मिड कैप इक्विटी फंड अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *