Goa COVID 19 Updates: JN 1 Sub Variant Found In 19 Samples All Old Says Health Official

Goa Corona Update: कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. इसकी सबसे बड़ी वजह कोविड 19 का सब वैरिएंट जेएन 1 है. अब तक जेएन 1 के 21 मामलों की देश में पुष्टि हुई है. इनमें 19 मामले केवल गोवा के हैं. गोवा के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने गुरुवार (21 दिसंबर) को बताया कि एक अवधि के दौरान जांच किए गए 19 नमूनों में कोविड-19 का सब वैरिएंट जेएन.1 मिला, लेकिन ये पुराने मामले थे और अब उपचाराधीन नहीं हैं.

इस सब वैरिएं का पहला मामला आठ दिसंबर को केरल में सामने आया था, जिसके बाद केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से निरंतर निगरानी बनाए रखने का आग्रह किया. केंद्र ने इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआई) के जिलेवार मामलों की नियमित रूप से निगरानी करने और जानकारी देने का निर्देश दिया ताकि शुरुआत में ही इनका पता लगाया जा सके.

जेएन 1 से संक्रमित मरीजों की कैसी है तबीयत?

राज्य के महामारी विशेषज्ञ प्रशांत सूर्यवंशी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “गोवा में पाए गए जेएन.1 उपस्वरूप के सभी 19 मरीज अब ठीक हो गये हैं. ये पुराने मामले हैं. यह स्वरूप मरीजों से एकत्र किए गए नमूनों की जीनोम अनुक्रमण के दौरान पाया गया था.”

सूर्यवंशी ने कहा, ‘इस स्वरूप वाले सभी लोगों में हल्के लक्षण थे. वे अब ठीक हो गए हैं. ये नमूने एक अवधि के दौरान एकत्र किए गए थे.’ गोवा में गुरुवार तक कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 16 है, जिनमें आज सामने आए चार मामले शामिल हैं. राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को कुल 193 नमूनों की जांच की गई थी.

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कहा था कि कोरोना के नए वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है.

ये भी पढ़ें

Noida Corona Case: नोएडा में मिला कोविड-19 का केस, मरीज की हिस्ट्री जानने में जुटा विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *