Gmail will not be shut down, Google rejects claims | बंद नहीं होगा जीमेल, गूगल ने दावों को खारिज किया: कंपनी ने कहा- जीमेल यहां रहने के लिए है, सर्विस बंद होने की खबरें वायरल हो रही थीं

वाशिंगटन3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी गूगल ने ईमेल प्लेटफॉर्म जीमेल की सर्विस बंद करने की वायरल हो रही फर्जी खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि यह जारी रहेगी। जीमेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर अपनी पोस्ट में कहा, ‘जीमेल यहां रहने के लिए है।’

इससे पहले एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया गया था कि टेक दिग्गज कंपनी गूगल इस साल जीमेल को बंद करने जा रही है। पोस्ट में एक ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया था, जिसमें दावा था कि 1 अगस्त, 2024 को जीमेल बंद हो जाएगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था पोस्ट
अफवाह की शुरुआत एक फेक इमेज से हुई, जिसे जीमेल की ओर से किए गए ईमेल की तरह डिजाइन किया गया है। इसमें यह दावा किया गया कि कंपनी इस साल के अंत में जीमेल को बंद करने की तैयारी कर रही है। ये इमेज X और टिकटॉक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर फैल गई। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि इसकी शुरुआत टिकटॉक ऐप से हुई। इनमें से कुछ पोस्ट में दावा किया गया है कि जेमिनी इमेज जेनरेशन को लेकर तमाम आलोचनाओं के बाद गूगल जीमेल को बंद कर रहा है।

मैसेज में लिखा, ‘वर्षों तक दुनिया भर में लाखों लोगों को जोड़ने, बिना रुके कम्यूनिकेशन को सक्षम बनाने और अनगिनत कनेक्शनों को बढ़ावा देने के बाद, जीमेल का सफर समाप्त हो रहा है।’ इसमें आगे कहा गया, ‘1 अगस्त, 2024 से जीमेल ऑफिशियली बंद हो जाएगा, जिससे इसकी सर्विस खत्म हो जाएगी। इसका मतलब है कि जीमेल अब ईमेल भेजने, प्राप्त करने या स्टोर करने का समर्थन नहीं करेगा।’

क्लासिक HTML व्यू होगा बंद
इस फर्जी खबर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जीमेल यूजर्स बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे, जिससे जीमेल हैशटैग ट्रेंड करने लगा था। पिछले साल गूगल ने घोषणा की थी कि जीमेल का क्लासिक HTML व्यू 2024 में बंद हो जाएगा।
कंपनी की इस घोषणा के कारण यूजर्स को जीमेल बंद होने का झूठा दावा भी सच लगने लगा था। कंपनी वास्तव में जीमेल में नए-नए फीचर्स जोड़ रही है और यह आगे भी काम करती रहेगी।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *