Glenn Maxwell Out By Zaman Khan Yorker Ball BBL 2023 Melbourne Stars

Glenn Maxwell out by Zaman Khan BBL 2023: बिग बैश लीग 2023-24 का 12वां मुकाबला मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर के बीच खेला गया. इसमें सिडनी थंडर ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. टीम के लिए जमान खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. जमान ने घातक यॉर्कर गेंद पर मैक्सवेल को चलता किया. इसका वीडियो बिग बैश लीग ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

दरअसल मेलबर्न स्टार्स के कप्तान मैक्सवेल नंबर 4 पर बैटिंग करने पहुंचे. उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए और आउट हो गए. मैक्सवेल की इस पारी में 5 चौके शामिल रहे. मैक्सवेल की बैटिंग के दौरान सिडनी ने 13वां ओवर जमान को दिया. जमान ने ओवर की दूसरी गेंद यॉर्कर फेंकी. यह इतनी घातक बॉल थी कि मैक्सवेल समझ ही नहीं पाए और आउट हो गए. बिग बैश लीग ने इसका वीडियो एक्स पर शेयर किया है.

सिडनी थंडर के बॉलर जमान खान को इस मुकाबले के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 4 ओवरों में 24 रन देकर 3 विकेट झटके. जमान ने मैक्सवेल के साथ-साथ कार्टराइट और जोनाथन मेर्लो को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया था. अगर जमान खान के बिग बैश लीग 2023 के परफॉर्मेंस को देखें तो वह अच्छा रहा है. उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट झटके हैं. वे इस बार सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. जेसन बेहरनडॉर्फ फिलहाल टॉप पर हैं. उन्होंने 7 विकेट लिए हैं.

बता दें कि बिग बैश लीग 2023-24 की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल ब्रिसबेन हीट टॉप पर है. उसने 4 में से 3 मैच जीते हैं. उसके पास 7 पॉइंट्स हैं. मेलबर्न स्टार्स सबसे निचले स्थान पर है. उसने 3 मैच खेले हैं और तीनों में हार का सामना किया है. 

 

यह भी पढ़ें : IPL 2024: मुंबई इंडियंस को लग सकता है बड़ा झटका, आईपीएल से बाहर होंगे हार्दिक पांड्या?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *