Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Shakti Arora had to quit due to budget issues Here truth

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Show: ‘गुम है किसी के प्यार में’ टॉप टीवी शो में से एक है. ये शो साल 2020 में शुरू हुआ और टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है. दूसरी जेनरेशन की कहानी में शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा ने लीड रोल प्ले किया है. उन्हें ईशान और सवि के रूप में फैंस ने खूब प्यार दिया था. हालांकि शो में लीप आने से फैंस दुखी हो गए हैं. ईशान और सवी की शादी तो हो गई लेकिन ये खुशियां ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाईं. ईशान की मौत के सीन ने कई लोगों के दिल तोड़ दिए.

बजट की वजह से शक्ति अरोरा ने छोड़ा था शो? 

शक्ति अरोड़ा ने शो छोड़ दिया है और कई फैंस ने इतने खूबसूरत किरदार को हटाने के लिए निर्माताओं को ट्रोल किया. हितेश भारद्वाज शो के नए मेल लीड हैं. भाविका के अलावा पुरानी कास्ट से मानसी साल्वी, अंकिता खरे और इंद्रनील भट्टाचार्य को बरकरार रखा गया है. हितेश भारद्वाज ने रजत ठक्कर की भूमिका निभाई है. वह एक अकेला पिता है और उनकी पत्नी ने उन्हें धोखा दिया है. सवी रजत की बेटी की स्कूल टीचर हैं. सवी और रजत की बेटी सायशा उर्फ ​​सई एक दूसरे के काफी करीब हैं. 


जब सवी उसके आसपास होती है तो सई सबसे ज्यादा खुश होती है. हालांकि रजत को ये पसंद नहीं है. शो के एपिसोड में हमने रजत और सवी के झगड़े और कुछ लड़ाई देखी. फैंस इस नई जोड़ी को पूरी तरह से पसंद कर रहे हैं लेकिन कई लोग अभी भी ईशान के रूप में शक्ति अरोड़ा को याद करते हैं.

असली वजह बजट है?
शो से शक्ति के बाहर निकलने को लेकर काफी कुछ कहा जा चुका है. फिल्मी बीट्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने बताया कि शक्ति के बाहर निकलने की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही थी. सूत्र ने बताया कि निर्माता पहले लीप के बारे में बताने से बचते रहे. पहले कहा जा रहा था कि लीप के कारण ही शक्ति जा रहे हैं लेकिन ये साबित नहीं हुआ है. सूत्र ने कहा कि असली वजह बजट है.


शक्ति अरोड़ा ने ईशान भोसले की भूमिका के लिए बड़ी रकम चार्ज की और इसलिए निर्माताओं ने एक नए लीड को पेश किया, जो हर एपिसोड के लिए शक्ति को मिलने वाले भुगतान का 1/2 हिस्सा चार्ज कर रहा है. हालांकि इस जानकारी की एबीपी न्यूज पुष्टि नहीं करता है. शक्ति अरोड़ा की तरफ से भी ऐसा कुछ नहीं कहा गया है. ‘गुम है किसी के प्यार में’ फिलहाल में कावेरी प्रियम, पल्लवी प्रधान, कबीर भारतीय और कई एक्टर्स नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  Raghav Juyal किसे कर रहे हैं डेट? Slow Motion किंग का नाम कैसे पड़ा कॉकरोच?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *