Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रीवा को भूल सवी से रोमांस करेगा ईशान! सामने आएगा अबतक का सबसे बड़ा सच

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में काफी ड्रामा दिखाया जा रहा है. ईशान और रीवा की शादी की तैयारी हो रही थी, लेकिन ये शादी नहीं हो पाई. ईशान और सवी अब पति-पत्नी है. हरिणी की आखिरी इच्छा को पूरा करने के लिए ईशान ने सवी से शादी कर ली. अब वो सवी को लेकर भोसले परिवार आ गया है. वहीं, रीवा भी भोसले परिवार रहने आ गई है. सवी को अब जाकर ईशान और रीवा की शादी की बात पता चली. जिसके बाद वो घर छोड़ने के लिए राजी हो गई.

निशिकांत ने कराया था सवी को किडनैप

गुम है किसी के प्यार में दिखाया गया कि निशिकांत सवी को किडनैप करा लेता है. लेकिन ईशानो उसे खोज निकालता है. जब वो बदमाशों से बचकर भाग रहे होते है तब उनमें से एक बदमाश गोली चला देता है. सवी, ईशान को बचाने के चक्कर में सामने आ जाती है और उसे गोली लग जाती है. जिसके बाद ईशान उसका इलाज कराकर भोसले परिवार ले आता है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि ईशान औऱ सवी इस बात से अनजान है कि निशिकांत ने ही सवी को किडनैप कराया था.

गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट एपिसोड

गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पुलिस भोसले के घर पहुंचती है. पुलिस सवी से मिलकर उसके किडनैपिंग के बारे में पूछती है. सवी उन्हें सबकुछ बताती है. पुलिस ने सवी को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही उसके अपहरणकर्ताओं को पकड़ लेंगे. जिसके बाद निशि और राव साहब घबरा जाते है और उन्हें डर लगता है कि कहीं उनकी सच्चाई सबके सामने ना आ जाए. क्या निशि और राव साहब की सच्चाई जानकर ईशान टूट जाएगा. क्या सवी अपने गुनाहगारों को जेल भिजवाएगी?

गुम है किसी के प्यार में ईशान-सवी आएंगे क्लोज

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि रात में सवी अपना अलग बिस्तर तैयार करती है. ईशान उसे बेड पर सोने के लिए कहता है, लेकिन वो नहीं मानती. दोनों के बीच काफी बहस होती है और फिर वो नीचे गिर जाते है. दोनों एक रोमांटिक पल साझा करते हैं. फिर ईशान सवी को अपना बिस्तर ठीक करने में मदद करता है. वहीं, एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवी कॉलेज पहुंचती है और दूर्वा पूरे कॉलेज के सामने सवी को बेइज्जत करती है. दूर्वा, सवी पर इल्जाम लगाती है कि उसने उसके भाई को जाल में फंसाया है. इससे सवी चिढ़ जाती है और वह दूर्वा को थप्पड़ मार देती है. सवी जब घर पहुंचती है अक्का साहब उससे कहती है कि जब तक मामला सुलझ नहीं जाता, उसे कॉलेज नहीं जाना है. इसपर सवी कहती है कि इस सब के बीच उसकी पढ़ाई को क्यों निशाना बनाया जा रहा है. अब देखना है कि क्या सवी कॉलेज जाना छोड़ देगी. क्या ईशान, सवी का साथ देगा. क्या ईशान अपनी अक्का साहेब के खिलाफ जाएगा. ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.

अबतक क्या हुआ खास

गुम है किसी के प्यार में ईशान सवी से कहता है कि उसके परिवार का मान रखने के लिए वो उसे छोड़कर ना जाए. तभी रीवा आती है और उसके गले लग जाती है. अब उनके रिश्ते को लेकर भाविका शर्मा ने बात की है. फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट की मानें तो भाविका शर्मा उर्फ सवी ने इसपर कहा कि, ”शो के आगामी एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा. यह बदले में सवी के लिए एक इमोशनल रोलरकोस्टर की सवारी होगी, जो इससे अनजान थी, और अब जब सच्चाई सामने आ गई है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है. क्या सावी ईशान को एक और मौका देगी, या यह खुलासा लाएगा उन्हें अलग? यह देखने लायक बात है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *