Gg Vs Upw Wpl Live Score: Gujarat Vs Up Today Women Ipl Match Scorecard News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

06:55 PM, 11-Mar-2024

GG vs UPW Live Score : महिला प्रीमियर लीग के लिए दोनों टीमें

गुजरात जाएंट्स: बेथ मूनी (कप्तान/विकेटकीपर), लाउरा वोल्वार्ड्ट, फीबी लिचफील्ड, रिया मिश्रा, तृशा पूजिता, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, कैथरीन ब्राइस, सायली साथगरे, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, तरन्नुम पठान, लिया ताहूहू, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, शबनम शकील। 

यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), डैनी व्याट, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, चमारी अटापट्टू, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, पार्श्ववी चोपड़ा, पूनम खेमनार, एस यशश्री, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, लक्ष्मी यादव (विकेटकीपर), अंजलि सरवानी, गौहर सुल्ताना, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकुर।

06:43 PM, 11-Mar-2024

GG vs UPW Live Score : अंक तालिका में तीसरे स्थान के लिए यूपी देगी गुजरात को टक्कर, देखें दोनों टीमें

महिला प्रीमियर लीग की पांच टीमों के बीच प्लेऑफ की लड़ाई शुरू हो चुकी है। मुंबई और दिल्ली प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं अब लड़ाई तीसरे स्थान की है। इसमें आरसीबी, यूपी और गुजरात के बीच टक्कर है। आज इस लीग का 18वां मैच यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला जाएगा। अगर यूपी इस मुकाबले में जीत दर्ज कर लेती है तो आठ अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगी। हालांकि, आरसीबी का नेट रनरेट यूपी के मुकाबले अच्छा है। अगर टीम अपने अगले मैच में जीत दर्ज करती है तो यूपी को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर सकती है। ऐसे में यूपी को आज के मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी, जिससे उनके नेट रनरेट में सुधार हो सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *