तेज चार्जिंग वाला 5G स्मार्टफोन चाहिए, तो Amazon पर 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला शाओमी का 5G फोन अपनी लॉन्च प्राइस से बेहद कम कीमत में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Xiaomi 11T Pro 5G की। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी और 108 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसका हैवी रैम मॉडल इस समय बेहद सस्ता मिल रहा है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ…
42 हजार का फोन मात्र 21,149 रुपये में
बता दें कि लॉन्च के समय, फोन के 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये थी लेकिन अमेजन पर इसका 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला Refurbished Xiaomi 11T Pro 5G Hyperphone (Celestial Magic) केवल 22,499 रुपये में मिल रहा है यानी अपनी लॉन्च प्राइस से पूरे 19,500 रुपये कम में मिल रहा है। फोन पर अमेजन बैंक ऑफर भी दे रहा है।
OneCard Credit Card EMI Txn के जरिए आप 1350 रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 21,149 रुपये रह जाएगी। यानी इस फोन को आप लॉन्च प्राइस से पूरे 20,850 रुपये कम में अपना बना सकते हैं। अब चूंकि ये रीफर्बिश्ड फोन है इसलिए इस पर छोटे-मोटे निशान देखने को मिल सकते हैं।
1 बिल में पूरी फैमिली फुर्सत, सभी को अनलिमिटेड कॉल और डेटा; साथ में OTT भी
चलिए डिटेल में बताते हैं Xiaomi 11T Pro 5G में क्या है खास
फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय इसके 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये, 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 41,999 और 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये थी इसे Moonlight White, Celestial Magic, and Meteorite Black कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था।
Xiaomi 11T Pro में फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले पैनल HDR10+ को भी सपोर्ट करता है, इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 800 निट्स है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB तक रैम (और 3GB वर्चुअल रैम) और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
नहीं देखी होगी ऐसी डील: ₹10,999 में मिल रहा 37,999 का OnePlus फोन
फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। फोन में पीछे की तरफ 108 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सेल टेलीमैक्रो कैमरा भी है। रियर सेटअप 30fps पर 8K वीडियो या 30/60fps पर 4K वीडियो कैप्चर करने में सक्षम है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी है। फोन के अन्य खास फीचर्स में एनएफसी, हरमन कार्डन ट्यून्ड स्टीरियो स्पीकर, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है।