get Samsung Galaxy S24 delivered in just 10 minutes with 5000 rupees cashback – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

साउथ कोरियन टेक कंपनी  Samsung की ओर से पिछले सप्ताह Galaxy S24 लाइनअप के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए गए हैं। इन फ्लैगशिप डिवाइसेज की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और इनकी बिक्री के लिए कंपनी ने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Blinkit के साथ टाई-अप किया है। इस डिलिवरी प्लेटफॉर्म की ओर से ऑर्डर करने के बाद 10 मिनट के अंदर नए डिवाइस की डिलिवरी यूजर को मिल जाएगी। 

Blinkit पर ग्राहक ना सिर्फ लेटेस्ट Samsung Galaxy S24 सीरीज के फोन ऑर्डर कर सकेंगे, बल्कि उन्हें 5000 रुपये तक कैशबैक का फायदा भी दिया जा रहा है। नए लाइअप में तीन स्मार्टफोन- Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24  Ultra शामिल हैं। इनके लिए HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान की स्थिति में 5000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है। 

नए 5G स्मार्टफोन्स की बुकिंग पर सैमसंग का धांसू  ऑफर, बुक करो सस्ता और मिलेगा महंगा मॉडल

2.5 लाख से ज्यादा डिवाइसेज की प्री-बुकिंग

सैमसंग ने बताया है कि देशभर में Samsung Galaxy S24 सीरीज की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है और यही वजह है कि ग्राहकों को Blinkit ऐप के जरिए भी नए फोन खरीदने का विकल्प दिया गया है। टेक ब्रैंड की मानें तो 18 जनवरी  से शुरू हुई प्री-बुकिंग के बाद केवल तीन दिनों के अंदर ही  2.5 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने लेटेस्ट डिवाइसेज की बुकिंग कराई है। 

खास AI फीचर्स के साथ आए नए स्मार्टफोन

लेटेस्ट फ्लैगशिप लाइनअप के साथ कंपनी ने Galaxy AI पर फोकस किया है और ढेरों आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आधारित फीचर्स नए डिवाइसेज का हिस्सा बने हैं। इनकी लिस्ट में लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर, चैट असिस्ट, नोट असिस्ट और ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट जैसे फीचर्स  शामिल हैं। नए डिवाइस रियल-टाइम में 13 भाषाओं में ट्रांसलेशन कर सकते हैं और नया ‘सर्कल टू सर्च  फीचर’ भी फोन में शामिल किया गया है।

200MP कैमरा वाले सैमसंग फोन पर 30,000 रुपये की सीधी छूट, लिमिटेड टाइम की डील

इन शहरों में Blinkit से 10 मिनट डिलिवरी

Blinkit ऐप की मदद से चुनिंदा शहरों में ही 10 मिनट में  सैमसंग स्मार्टफोन्स की डिलिवरी का फायदा ग्राहकों को मिलेगा। इन शहरों की लिस्ट में दिल्ली-NCR, बेंगलुरू और मुंबई शामिल हैं। नए लाइनअप की कीमत  भारतीय मार्केट में 79,999 रुपये से शुरू होती है और सबसे पावरफुल S24 Ultra की शुरुआती कीमत 129,999 रुपये  रखी गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *