ऐप पर पढ़ें
Redmi 13C 5G Offer: बजट कम है और 5G फोन खरीदने का प्लान है, तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है। Vijay Sales पर चल रही Mega Republic Day Sale में शाओमी का नया-नवेला 5G फोन भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Redmi 13C 5G की, जिसे कंपनी ने कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है। ऑफर का लाभ लेकर आप इसे साढे आठ हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। चलिए बताते हैं फोन पर मिल रही डील के बारे में सबकुछ…
बैंक ऑफर में 2500 रुपये का फायदा
हम यहां Redmi 13C 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं। इस मॉडल की वास्तविक कीमत 10,999 रुपये है और विजय सेल्स पर भी यह इसी कीमत पर मिल रहा है लेकिन बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इस कम कीमत में खरीद सकते हैं। YES Bank Credit Card EMI ट्रांजैक्शन का लाभ लेकर आप 2500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। पूरे बैंक ऑफर का लाभ ले लिया जाए, तो फोन की प्रभावी कीमत 8,499 रुपये रह जाएगी। अगर आपके पास एक्सचेंज के लिए पुराना फोन है, तो आप एक्सचेंज बोनस का भी लाभ ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- SALE में मची लूट, पूरे ₹24401 सस्ता मिल रहा 128GB वाला 5G iPhone; 70 हजार में हुआ था लॉन्च
चलिए नजर डालते हैं Redmi 13C 5G की खासियत पर
फोन में 6.7 इंच का डॉट ड्रॉप डिस्प्ले है, जो 450 निट्स ब्राइटनेस और 90 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5G प्रोसेसर से लैस है और MIUI 14 पर चलता है, जो Android 13 पर बेस्ड है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा है।
फोन 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी पैक करता है हालांकि बॉक्स में आपको 10W का पावर एडॉप्टर ही मिलेगा। चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट मिलता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई फेस अनलॉक जैसे फीचर्स हैं। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB शामिल है। फोन को तीन कलर स्टारलाइट ब्लैक, स्टारलाइट ग्रीन और स्टारलाइट सिल्वर में लॉन्च किया गया था।