Apple AirPods 2nd Generation पर कितना डिस्काउंट है?
Apple AirPods 2nd Generation आमतौर पर लगभग 12,900 रुपये में मिलता है. इस पर 34 प्रतिशत यानी 4,400 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. लिस्टेड डिस्काउंट के बाद ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर AirPods 2nd Generation 8,490 रुपये में मिल रहे हैं. इसके साथ एक और डिस्काउंट मिलता है, जिसे आप अपनी खरीदारी में क्लब कर AirPods 2nd Generation की कीमत को और कम कर सकते हैं.