
अनुराधा चौधरी और संदीप जठेड़ी उर्फ काला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के गैंगस्टर काला जठेड़ी और उसकी प्रेमिका राजस्थान की लेडी डॉन कही जाने वाली अनुराधा चौधरी की आज शादी है। दोनों की शादी में पुलिसकर्मी बराती बनेंगे। काला महज छह घंटे की जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आएगा। अदालत ने उसे शादी के लिए पैरोल दी है।