2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

गंभीर बोले- KKR के फैन सबसे लॉयल फैन में से एक हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स को बतौर कप्तान दो बार खिताब जिता चुके गौतम गंभीर इस सीरीज में टीम के मेंटॉर की भूमिका में नजर आएंगे। अब जबकि 2024 का सीजन शुरू होने में तीन सप्ताह से भी कम का समय बचा है, गंभीर ने अपने खिलाड़ियों को कई हिदायतें दी हैं।
गंभीर ने कहा कि IPL का मतलब बॉलीवुड नहीं है, न ही इसका मतलब मैच के बाद होने वाली पार्टियां हैं। इसका मतलब किसी एक खिलाड़ी से भी नहीं है। यह दुनिया की सबसे कठिन लीग है। यहां युवाओं को अपनी छाप छोड़ने का मौका मिलता है। इसलिए लीग के दौरान क्रिकेट पर सबसे ज्यादा ध्यान देना बेहद जरूरी है।
मैदान पर प्रदर्शन मायने रखता है
गंभीर ने कहा कि अगर किसी लीग में इंटरनेशनल लेवल की क्रिकेट होती है तो वह IPL है। यहां मैदान के बाहर की एक्टिविटी किसी फ्रेंचाइजी को कामयाब नहीं बनाती है। मैदान पर अच्छा प्रदर्शन तय करता है कि फ्रेंचाइजी कैसी है। KKR के पूर्व कप्तान ने कहा, मैं पहले दिन से यह मानता हूं कि मेरे लिए IPL का मतलब सीरियस क्रिकेट है।
गंभीर ने कहा हर फ्रेंचाइजी के फैन पैशन से भरे होते हैं। हमें बतौर टीम उनका ख्याल रखना चाहिए। अगर हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फैंस को खुशी मिलती है। उनके चेहरे पर मुस्कान आती है। KKR के फैन सबसे लॉयल फैन में से एक हैं। लीग के शुरुआती सालों में उन्होंने टीम की कई विफलताएं देखीं। वे टीम के साथ बने रहे और फिर टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन कर उन्हें खुशियां दी।

KKR ने 2023 सीजन में सांतवें स्थान पर फिनिश किया था।
23 मार्च को KKR का पहला मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पिछले सीजन (2023 में) नीतीश राणा की कप्तानी में सातवें स्थान पर रही थी। इस सीजन में श्रेयस अय्यर कप्तानी करेंगे। KKR का पहला मुकाबला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। गंभीर की कप्तानी में टीम 2012 और 2014 में खिताब जीत चुकी है।

गौतम गंभीर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें..
जयंत सिन्हा ने राजनीतिक जिम्मेदारी छोड़ने की पेशकश की:नड्डा को लिखा- चुनावी दायित्वों से मुक्त करें; गौतम गंभीर ने भी यही बात कही

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने से पहले सांसद स्वेच्छा से राजनीतिक जिम्मेदारियां छोड़ना चाहते हैं। 2 मार्च को सुबह पहले दिल्ली ईस्ट से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को सोशल मीडिया पर राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त करने की बात कही। पढ़ें पूरी खबर