मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिंगर एक्सेसरी Samsung Health App का इस्तेमाल करेगी और सैमसंग स्मार्टवॉच में दिये जाने वाले फीचर्स को कॉम्प्लीमेंट करेगी. टेक दिग्गज ने इसे Powerful and Accessible वेलनेस गैजेट का नाम दिया है. इन कुछ डीटेल्स के अलावा, रिंग की कीमत, स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता के बारे में जानकारी सामने आनी अभी बाकी है. सैमसंग ने अपने अस इनोवेटिव प्रोडक्ट के बारे में कहा है कि गैलेक्सी रिंग एक इंटेलीजेंट रिंग है, जो यूजर की हेल्थ पर लगातार नजर रखेगी.