
गुलाबी रंग के इस शरारा को-ऑर्ड सेट को फ्रिल वाले जैकेट के साथ स्टाइल किया गया है. जिसके साथ एक्ट्रेस ने पर्ल चोकर सेट पहन रखा है.

वहीं, इस स्पैगेटी वाले मॉडर्न आउटफिट को अदिति ने श्रग, हाई पोनी टेल और हाथों में बैंगल्स के साथ एक्सेसराइज किया है.

अदिति का एक और वेस्टर्न लुक, जिससे निगाहें हटा पाना मुश्किल है. वो है ये ऑफ-शोल्डर जम्पसूट, जिसे फ्यूजन लुक के लिए उन्होंने हेवी नेकपीस को चुना है.

सब्यासांची के लेबल से अदिति की ये फ्लोरल प्रिंट साड़ी का मुख्य आकर्षण उसका हॉल्टर नेक ब्लाउज है. जिसके साथ कानों में स्टेटमेंट ईयरिंग्स को पेयर किया गया है.

अदिति के इस ड्रेस को देखकर आपका भी मन कर जाएगा कि अगली आप भी खुद को ऐसे ही स्टाइल करें. कम्फर्टेबल शरारा सेट, जिसे उन्होंने दुपट्टे की मदद से लहंगे की तरह ड्रेप किया है.

अंत में अदिति का रॉय अंदाज, जिसमें वो एक खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही हैं. इसे मिनिमल रखते हुए उन्होंने नेकपीस को स्किप किया है और कानों में स्टेटमेंट ईयरिंग्स को स्टाइल किया है. साथ ही हाथों में चूड़ियां भी पहनी हैं.
Published at : 28 Mar 2024 08:25 PM (IST)
Tags :