
किसान आंदोलन
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
बीते नौ दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर किसान हरियाणा की सीमाओं पर विरोध कर रहे हैं। 13 फरवरी से लेकर अभी तक किसान कई बार दिल्ली कूच करने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया है। किसानों ने बुधवार सुबह भी दिल्ली कूच का प्रयास किया, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले बरसाए और रबड़ की गोलियां भी चलाईं।