French Open 2024 | सात्विक-चिराग ने फिर दिखाया कमाल, दूसरी बार अपने नाम किया खिताब, बने दुनिया की No.1 जोड़ी

Satwik-Chirag in French Open

फ्रेंच ओपन में सात्विक-चिराग (pic credit: X)

Loading

पेरिस: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) ने रविवार को यहां फ्रेंच (French Open) ओपन में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चीनी (China) ताइपे के ली झे-ह्यूई (Lee Zhe-hui) और यांग पो-हुआन (Yang Po-huan) की जोड़ी पर सीधे गेम में जीत के साथ दूसरी बार फ्रेंच ओपन बैडमिंटन पुरुष युगल (French Open Badminton Men’s Doubles) का खिताब जीता। 

दुनिया की नंबर एक भारतीय जोड़ी ने इससे पहले 2022 इस खिताब को जीता था। यह जोड़ी 2019 में फ्रेंच ओपन में उपविजेता रही थी। एशियाई खेलों के चैंपियन सात्विक और चिराग ने ली और यांग को 37 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 21-17 से हराकर सत्र का पहला खिताब जीता। भारतीय जोड़ी इस साल मलेशिया सुपर 1000, इंडिया सुपर 750 में दूसरे स्थान पर रही थी जबकि पिछले साल चाइना मास्टर्स सुपर 750 में भी उपविजेता रही थी।

यह भी पढ़ें

(एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *