“_id”:”684d803d4029f081340ca675″,”slug”:”four-naxalites-killed-in-encounter-with-police-in-madhya-pradesh-s-balaghat-hindi-news-today-2025-06-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Naxal Encounter: बालाघाट के जंगल में तीन महिलाओं समेत चार नक्सली ढेर, ग्रेनेड लॉन्चर समेत अन्य हथियार बरामद”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
Balaghat Naxal Encounter: मप्र के बालाघाट के पचामा दादर जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया। नक्सलियों के पास से ग्रेनेड लॉन्चर समेत अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। जंगल में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।
बालाघाट में मारे गए चार नक्सली। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस और हॉक फोर्स ने चार नक्सली को मार गिराया। इनमें तीन महिला और एक पुरुष शामिल हैं। यह कार्रवाई शनिवार को नक्सल प्रभावित बिठली पुलिस चौकी क्षेत्र के पचामा दादर के घने जंगल में हुई। पुलिस और हॉक फोर्स की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है।