Four Children Drowned While Taking Bath In Yamuna Bodies Of Three Recovered – Amar Ujala Hindi News Live

Four children drowned while taking bath in Yamuna bodies of three recovered

यमुना में डूबने से चार छात्रों की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर-पूर्वी दिल्ली के चौहान पट्टी इलाके में मंगलवार को यमुना में नहाने गए चार किशोर डूब गए। इनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि एक की तलाश जारी है। ये सभी सुबह 11 बजे सभी नहाने गए थे। मृतकों की पहचान आदित्य रावत, शिवम यादव और रमन है। बाकी उदय आर्य के शव की तलाश है। सभी की उम्र 16 से 17 साल के बीच है। सभी सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र हैं। पुलिस के अलावा दमकल विभाग और बोट क्लब की टीम चौथे लड़के की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *