
तीसरा तरीका है आप घर बैठे ही IRCTC की साइट के जरिए खुद अपनी टिकट बुक कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपको IRCTC पर अपना अकाउंट बनाना होता है.

IRCTC का इस्तेमाल फोन और लैपटॉप दोनों से किया जा सकता है. इसके लिए आप चाहे एंड्राइड ऐप और ios ऐप दोनों ही डाउनलोड कर सकते हैं.

IRCTC पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर जाना होता है. इसके बाद आपको वहां नया अकाउंट बनाने के लिए रजिस्टर करना होता है. जिसके लिए आप साइन अप पर क्लिक करते हैं.

इसके बाद आप IRCTC रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर पहुंच जाते हैं. जहां आपसे जरूरी जानकारी मांगी जाती है. जिनमें आपको यूजर नेम चुनना होता है. इसके बाद सभी सिक्योरिटी क्वेश्चन के आंसर देने होते हैं. उसके बाद अपना पूरा नाम, जेंडर, मैरिटल स्टेटस, बिजनेस, डेट ऑफ बर्थ और यह सब जानकारी भरनी होती है.

इसके बाद आपको अपना पता पिन कोड के साथ दर्ज करना होता है. और आखिर में कैप्चा कोड डालना होता है. फिर सबमिट पर क्लिक करना होता है. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी पर कोड आता है. जिसे भरने के बाद आप सबमिट पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना सकते हैं.

इसके बाद आप चाहें तो फोन पर IRCTC रेल कनेक्ट ऐप डाउनलोड करके भी IRCTC की सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Published at : 13 Apr 2024 04:22 PM (IST)