
कोरोना वायरस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोरोना के लक्षणों के साथ फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मरीजों में लंबे समय तक खांसी देखी जा रही है। इसके अलावा जुकाम, हल्का बुखार, सांस लेने में दिक्कत, आंख से पानी जैसी दिक्कत भी हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण फ्लू के मामले तेजी से बढ़े हैं। इन मरीजों में कोरोना के लक्षण हैं। काफी मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। राहत की बात है कि मरीजों की स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं हो रही।