flipkart super value days sale samsung smartphone under rupees 10000 – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

10 हजार रुपये से कम में ब्रैंडेड फोन लेना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट की सुपर वैल्यू डेज सेल आपके लिए ही है। 21 दिसंबर तक चलने वाले इस सेल में आप सैमसंग गैलेक्सी F सीरीज के शानदार हैंडसेट्स को 10 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। सेल में सबसे सस्ते सैमसंग फोन की कीमत 6,599 रुपये हो गई है। सुपर वैल्यू डेज सेल में आप इन स्मार्टफोन्स को आकर्षक एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इन स्मार्टफोन्स पर तगड़ा कैशबैक और बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। तो आइए डीटेल में जानते हैं सैमसंग फोन्स पर दी जा रही धांसू डील्स के बारे में।

सैमसंग गैलेक्सी F04

4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 11,499 रुपये है। सेल में आप इसे 40 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 6,799 रुपये में खरीद सकते हैं। क्रेडिट और डेबिट कार्ड पेमेंट पर आपको 200 रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। इससे उस फोन की कीमत घट कर 6,599 रुपये हो जाती है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी इस फोन में 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दे रही है। फोन का मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसमें दी गई बैटरी 5000mAh की है और फोन हीलियो P35 चिपसेट पर काम करता है।

सैमसंग गैलेक्सी F14 5G

सैमसंग का यह फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसका MRP 18,490 रुपये है। सेल में यह 32 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 12,490 रुपये में मिल रहा है। कंपनी इस फोन पर 10 पर्सेंट का बैंक ऑफर भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 8,850 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन में कंपनी 6000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है। 

सैमसंग गैलेक्सी F13

सैमसंग का यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसका MRP 14,999 रुपये है। सेल में आप इसे 6800 रुपये की छूट के बाद 8,199 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। कंपनी इस फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले दे रही है। इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप लगा है। फोन की बैटरी 6000mAh की है। सैमसंग का यह फोन Exynos 850 प्रोसेसर पर काम करता है।  

आपके पास भी होगा Motorola का स्टाइलिश फ्लिप फोन, MRP से बेहद कम हुई कीमत 

(Photo: Sammobile)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *