ऐप पर पढ़ें
25 हजार रुपये के कम की रेंज में तगड़े फीचर वाला स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की मंथ एंड मोबाइल्स फेस्ट को आप मिस नहीं कर सकते। 31 जनवरी तक चलने वाली इस सेल में आप सैमसंग, रियलमी और मोटोरोला के फोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। डील में ये हैंडसेट आकर्षक बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के साथ भी आपके हो सकते हैं। इन फोन में 108 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा और 32 मेगापिक्सल तक का सेल्फी कैमरा मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन पर दिए जा रहे ऑफर्स और इनके फीचर्स के बारे में।
सैमसंग गैलेक्सी F54 5G
8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 24,999 रुपये है। सेल में फोन खरीदने के लिए अगर आप सैमसंग ऐक्सिस बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड का यूज करेंगे, तो आपको 2500 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। इसी तरह कंपनी सैमसंग ऐक्सिस बैंक इन्फाइनाइट क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 हजार रुपये तक का अडिशनल ऑफ दे रही है। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 22,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है। सैमसंग के इस फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
रियलमी 11 प्रो 5G
8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 24,999 रुपये का मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। फोन पर 24,160 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो रियलमी के इस फोन में आपको 100 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन का फुल एचडी+ डिस्प्ले 6.7 इंच का है। यह फोन 5000mAh की बैटरी और डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट पर काम करता है।
मोटोरोला एज 40 नियो
8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को आप 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में फोन की कीमत 10 पर्सेंट तक और कम हो सकती है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। मोटो का यह फोन धांसू एक्सचेंज बोनस के साथ भी आपका हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको 6.55 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा।
मोटोरोला के सबसे स्टाइलिश फोन पर चौंकाने वाला ऑफर, तुरंत करेंगे ऑर्डर
यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर किया जा रहा है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। प्रोसेसर की जहां तक बात है, तो यह फोन डाइमेंसिटी 7030 चिपसेट पर काम करता है।
डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।
(Photo: Digital Trends)