flipkart freedom deals offering best offer on motorola and vivo mid range 5g phone – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

मिड-रेंज सेगमेंट में नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की फ्रीडम डील्स में आपके लिए कुछ जबर्दस्त ऑप्शन मौजूद हैं। Vivo T2 Pro 5G और Motorola Edge 40 NEo पर दी जा रही धांसू डील इन्हीं में से एक है। सेल में इन फोन को आप शानदार बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। साथ ही इन पर बंपर एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। मोटो और वीवो के ये फोन कई दमदार फीचर से लैस हैं। 8जीबी रैम वाले इन फोन्स में आपको तगड़ा कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन्स पर दिए जा रहे ऑफर और इनके फीचर्स के बारे में।

मोटोरोला एज 40 नियो

8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 22,999 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 10 पर्सेंट तक और कम कर सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 22 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। कुछ सेलेक्टेड मॉडल्स पर एक्सचेंज में 1 हजार रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर्स की बात करें, तो यह फोन डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर के साथ आता है। इसका फुल एचडी+ डिस्प्ले 6.55 इंच का है और यह 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे रही है। 

वीवो T2 प्रो 5G

वीवो का यह फोन सेल में 23,999 रुपये में आपका हो सकता है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 2 हजार रुपये तक और कम कर सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आपको 17,950 रुपये तक का और फायदा हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। 

108MP कैमरे वाला Samsung फोन अब सबके बजट में, सेल्फी के लिए मिलेगा 32MP कैमरा

वीवो का यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में कंपनी 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 64 मेगापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 4600mAh की है, जो 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

(Photo: Xataka Android)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *