Flights For Lakshadweep You Can Not Search In Google This Is The Easiest Way To Reach Lakshadweep

Lakshadweep Flights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ तस्वीरों के बाद लक्षद्वीप जाने की होड़ लग चुकी है, कई लोग अपना अगला ट्रिप लक्षद्वीप का ही प्लान कर रहे हैं, हालांकि जब वो गूगल पर अपनी ट्रिप की जानकारी लेने और फ्लाइट बुक करने की कोशिश कर रहे हैं तो उन्हें रिजल्ट जीरो मिल रहा है. हर बुकिंग वेबसाइट ये बता रही है कि लक्षद्वीप के लिए कोई फ्लाइट फिलहाल उपलब्ध नहीं है, ऐसे में लोगों को ये समझ नहीं आ रहा है कि वो आखिर कैसे लक्षद्वीप पहुंचेंगे. आज हम आपकी इसी समस्या का सामाधान करने जा रहे हैं. 

डायरेक्ट फ्लाइट का विकल्प नहीं
आपको लक्षद्वीप के लिए कोई भी डायरेक्ट फ्लाइट फिलहाल नहीं मिलेगी. फिलहाल सिर्फ एक ही फ्लाइट दिल्ली से लक्षद्वीप के अगाती आइलैंड के लिए एक ही फ्लाइट चलती है, जिसके पास स्पेशल परमिट है. इस फ्लाइट के सभी टिकट मार्च तक बुक हो चुके हैं. अलायंस एयर के अलावा किसी भी दूसरी एयरलाइन के विमान लक्षद्वीप डायरेक्ट नहीं उतरते हैं. अब सवाल है कि आप अगर फ्लाइट से लक्षद्वीप जाना चाहें तो कैसे यहां पहुंच सकते हैं…

यहां से मिलेगी सीधी फ्लाइट
अगर आप फ्लाइट से लक्षद्वीप पहुंचना चाहते हैं तो आप भारत के किसी भी हिस्से से कोच्चि की फ्लाइट ले सकते हैं. यहां पहुंचने पर आपको लक्षद्वीप प्रशासन के दफ्तर जाना होगा और यहां से परमिट लेना होगा, बिना इसके आप लक्षद्वीप नहीं जा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आप पहले से ही ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. कोच्चि से लक्षद्वीप के लिए आपको सीधी फ्लाइट मिलेगी, आप करीब डेढ़ घंटे में लक्षद्वीप पहुंच जाएंगे. 

फ्लाइट के अलावा आप लक्षद्वीप की यात्रा ट्रेन या फिर जहाज से भी कर सकते हैं. कई लोग पानी के जहाज से ही लक्षद्वीप की यात्रा करते हैं, जिसमें 18 घंटे तक का वक्त लग सकता है. हालांकि बिना परमिट आप किसी भी तरह से यहां नहीं पहुंच सकते हैं. लक्षद्वीप पहुंचने के बाद आपको यहां कई आइलैंड पर जाना होगा, जिसमें करीब 6 से 7 दिन तक लग जाते हैं. 

ये भी पढ़ें – Duplicate Passport: पासपोर्ट खो जाए तो तुरंत करें ये काम, इतने दिन में बन जाएगा दोबारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *