Five Diseases Spreads By Rat Look Like Cold Cough Never Ignore Them

Rat Diseases: क्या आप भी लंबे समय से सर्दी जुकाम से परेशान है और इसे साधारण वायरल समझ कर नजर अंदाज कर रहे हैं? तो सावधान हो जाइए, क्योंकि यह चूहों से फैलने वाली गंभीर बीमारी हो सकती है. जी हां, चूहे न केवल गंदगी फैलाते हैं, बल्कि यह ऐसे जानवर होते हैं जो कई तरह की बीमारियों को भी बढ़ावा देते हैं. ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि साधारण सी सर्दी जुकाम की तरह दिखने वाली ये 5 बीमारी चूहों से फैलने वाली पांच गंभीर बीमारी हो सकती है, जो दिखती नॉर्मल फ्लू की तरह ही है.

 

लेप्टोस्पायरोसिस

लेप्टोस्पायरोसिस एक तरीके का बैक्टीरियल इंफेक्शन है, जो चूहों के यूरिन के संपर्क में आने से फैलता है. जी हां, जिस जगह चूहे ने यूरिन की है और अगर आप उसके संपर्क संपर्क में आ गए, तो आपको बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द थकान और उल्टी जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं. कई गंभीर मामलों में यह किडनी फेलियर और मौत का कारण भी बन सकता है.

 

प्लेग 

प्लेग भी एक तरीके का बैक्टीरियल इंफेक्शन है, जो चूहों के काटने से फैलता है. अगर आपके घर में चूहे रह रहे हैं, तो यह संक्रमण आपके घर में तेजी से फैल सकता है. इसमें बुखार, थकान, पसीने जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं.

 

ट्यूबरक्लोसिस 

ट्यूबरक्लोसिस भी एक तरीके का वायरस ही है, जो चूहों के मल और यूरिन के संपर्क में आने से फैलता है. यह सीधे फेफड़ों को प्रभावित करता है, इससे खांसी, थकान, वजन कम और बुखार जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं. इसमें खांसी की वजह से फेफड़ों में दर्द भी होना शुरू हो सकता है.

 

हेमोरेजिक बुखार

हेमोरेजिक फीवर भी चूहों से फैलने वाला एक वायरल संक्रमण है, जो चूहों के काटने से फैलता है. इसमें बुखार, ब्लीडिंग और ऑर्गन डैमेज होने जैसे गंभीर लक्षण नजर आ सकते हैं, ऐसे में अगर चूहा आपको काटता है तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.

 

हैजा

हैजा वैसे तो दूषित खान और गंदे पानी का सेवन करने से फैलता है, लेकिन कई बार अगर चूहा आपके खाने को दूषित कर देता है, तो उससे भी हैजा फैलने का संक्रमण बढ़ सकता है. इसमें दस्त, उल्टी, पेट में ऐंठन, मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं. कई गंभीर मामलों में हैजा में मृत्यु भी हो सकती है.

 

यह भी पढ़ें 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *