Fire Boltt Oracle with LTE calling launched in India Check price specifications – News18 हिंदी

नई दिल्ली. Fire-Boltt Oracle स्मार्टवॉच को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. इसमें 4G LTE सपोर्ट दिया गया है. इसमें यूजर्स 4G कनेक्टिविटी के लिए नैनो-सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि इस वॉच में गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड ऐप्स चलाए जा सकते हैं. इसमें रोटेटिंग क्राउन के साथ स्क्वायर डायल डिजाइन और फंक्शन बटन दिया गया है.

Fire-Boltt Oracle स्मार्टवॉच की इंट्रोडक्टरी कीमत 4,999 रुपये रखी गई है और इसे ब्लैक क्रोम, क्लाउड-व्हिस्पर, क्लाउडी-क्लैप, और क्रिस्टल-टाइड जैसे कई कलर ऑप्शन में उतारा गया हैय इसे ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Lenovo के इस नए टैबलेट में है पावर बैंक जैसी बैटरी, चार स्पीकर और बहुत कुछ, कीमत 18 हजार

Fire Boltt Oracle के स्पेसिफिकेशन्स

Fire Boltt Oracle में 320 X 360 पिक्सल, 600nits ब्राइटनेस और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.96 HD डिस्प्ले दिया गया है. यहां सेलेक्शन और नेविगेशन के लिए एक रोटेटिंग क्राउन और एक फंक्शनल बटन मौजूद है. ग्राहकों को स्ट्रैप्स के लिए भी कई ऑप्शन ग्राहकों को मिलेंगे.

Fire Boltt Oracle में 2GB रैम के साथ 16GB स्टोरेज दी गई है. इसमें GPS, Bluetooth और Wi-Fi का भी सपोर्ट दिया गया है. ग्राहक इसमें प्ले स्टोर को एक्सेस कर सकते हैं. वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर और कई स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं. वॉच की बैटरी 700mAh की है और इसे लाइट यूज में 36 घंटे तक चलाया जा सकता है.

इस वॉच में ग्राहकों को क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस मिलेंगे और इसमें quad-core CPU और Mali T820 MP1 GPU दिया गया है. वॉच में इन-बिल्ट माइक, वॉयस असिस्टेंट और एक स्पीकर दिया गया है. ये स्मार्टवॉच डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP67 रेटेड है. इसमें LTE कॉलिंग सपोर्ट भी मौजूद है.

Tags: Portable gadgets, Tech news, Watch

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *