Final Decision Not Taken Between Sp And Rld Regarding Muzaffarnagar Lok Sabha Seat And Jayant Can Join Nda – Amar Ujala Hindi News Live

Final decision not taken between SP and RLD regarding Muzaffarnagar Lok Sabha seat and Jayant can join NDA

अखिलेश यादव और जयंत चौधरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इंडिया गठबंधन में शामिल सपा और रालोद के बीच एक सीट को लेकर बात बनती नहीं दिख रही है। पश्चिमी यूपी की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर पेंच फंसता हुआ नजर आ रहा है। अभी इस सीट पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। अब चर्चा यह भी चल रही है कि सीटों को लेकर चल रहे विवाद को छोड़ जयंत एनडीए में भी जा सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार, सपा ने कैराना, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में प्रत्याशी अपना और निशान रालोद का रहने की शर्त रखी है। रालोद कैराना और बिजनौर पर तो राजी है, लेकिन मुजफ्फरनगर पर पेंच फंस गया। रालोद ने ऐसी स्थिति में अपने हिस्से की सीटें बढ़ाने की बात रखी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *