Film IC814 Teaser Out | कंधार विमान हाईजैक की कहानी लेकर आ रहे हैं अनुभव सिन्हा, फिल्म ‘IC814’ का टीजर जारी कर किया कास्ट का ऐलान

कंधार विमान हाईजैक की कहानी लेकर आ रहे हैं अनुभव सिन्हा, फिल्म ‘IC814’ का टीजर जारी कर किया कास्ट का ऐलान

Loading

मुंबई: अनुभव सिन्हा 1999 के कंधार हाईजैक पर आधारित वेब सीरीज ‘IC814’ का निर्देशन और निर्माण कर रहे हैं। इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह और राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा के साथ-साथ पंकज कपूर, विजय वर्मा और दीया मिर्जा जैसे कई दिग्गज और प्रतिभाशाली कलाकार हैं।

नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘IC814’ का टीजर वीडियो साझा करके कलाकारों की घोषणा की। जिसमें नसीरुद्दीन शाह, दिब्येंदु भट्टाचार्य, विजय वर्मा, आदित्य श्रीवास्तव, अनुपम त्रिपाठी, कुमुद मिश्रा, अरविंद स्वामी, पंकज कपूर, अमृता पुरी, पत्रलेखा पॉल, पूजा गौर, मनोज पाहवा और यशपाल शर्मा शामिल हैं। टीज़र में कुछ झलकियों के बाद, वीडियो नसीरुद्दीन शाह की आवाज़ के साथ समाप्त होता है जो अपनी टीम को सूचित करते हैं, ‘यह विमान काबुल तक नहीं पहुंचना चाहिए, हमें इस चीज को यहीं, भारत में समाप्त करना होगा।’

आपको बता दें कि ‘मुल्क’, ‘आर्टिकल 15’ और ‘भीड़’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले अनुभव सिन्हा ने कहा कि, ‘इस फिल्म पर काम करते समय जितना संभव हो उतना प्रामाणिक होना एक जिम्मेदारी थी। जब मैंने शोध करना शुरू किया, तो लगभग सभी को अपहरण के बारे में कुछ बातें याद थीं, और इस प्रक्रिया के दौरान क्या हुआ था।’ उन्होंने कहा, ”मैं बहुत सारे अधिकारियों, यात्रियों, पायलटों से मिला और साझा करने के लिए बहुत कुछ था। हमने शो में सब कुछ डाल दिया है। हमें इसे तथ्यात्मक रूप से सही होने के साथ-साथ नाटकीय और आकर्षक भी बनाना था। यह एक दिलचस्प प्रक्रिया थी।’

नेटफ्लिक्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘IC814 का अपहरण, विमानन इतिहास का सबसे लंबा अपहरण। 188 यात्री 7 दिनों तक एक विमान के अंदर फंसे रहे, कभी जमीन पर तो कभी 30,000 फीट की ऊंचाई पर। क्या उन्हें सुरक्षित वापस लाने में कुछ समय लगा? ये है उन 7 दिनों की कहानी! लचीलेपन, तबाही, कौशल और सरलता की कहानी। सच्ची घटनाओं पर आधारित – ‘IC 814 कंधार: हाईजैक’ जल्द ही आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर!’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *