मुंबई: देश में IVF और सरोगेसी के नाम पर कई लोगों ने बिजनेस शुरू कर दिया है। अब इसी मुद्दे को एक फिल्म उठाती नजर आ रही है, जिसका नाम है ‘दुकान’। सिद्धार्थ और गरिमा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दुकान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म सरोगेसी की दुनिया पर आधारित है, जिसमें मोनिका पंवार मुख्य भूमिका में हैं। कमर्शियल सरोगेसी की दुनिया पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर मुंबई में संदीप रेड्डी वांगा द्वारा लॉन्च किया गया है।
फिल्म ‘दुकान’ के पोस्टर से ही पता चल रहा है कि यह किस तरह की दुकान है। फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ट्रेलर में मोनिका पंवार जैस्मीन नाम की महिला का किरदार निभा रही हैं जो एक बच्चे के लिए सरोगेट मां बनने का फैसला करती है। इसमें अवैध सेरोगेसी के मुद्दे को कॉमेडी के साथ दिखाया गया है। जहां एक महिला चंद पैसों के लिए अपनी कोख को बेच देती है।
यह भी पढ़ें
फिल्म के ट्रेलर में सिकंदर खेर, मोनिका पंवार, मोनाली ठाकुर, हिमानी शिवपुरे और सोहम मजूमदार जैसे दमदार कलाकार मौजूद हैं। ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’, ‘राबता’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख चुके सिद्धार्थ और गरिमा की यह पहली निर्देशित फिल्म है। कहानी गुजरात के कथानक पर आधारित है, बैकग्राउंड में हर जगह ये बात साफ नजर आती है। फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। बता दें कि दो साल पहले सरोगेसी के मुद्दे पर बनी फिल्म ‘मिमी’ के लिए एक्ट्रेस कृति सेनन को नेशनल अवॉर्ड दिया गया था।