लखनऊ3 मिनट पहलेलेखक: प्रवीण राय
- कॉपी लिंक

फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाना चाहता हूं। किसी एक तरह के रोल में बंध कर नहीं रह सकता। ऐसे में हर तरह के रोल करना चाहता हूं। ओटीटी और बड़े पर्दे के सिनेमा की भूमिका अलग-अलग है। यह सोचना कि बड़े पर्दे का सिनेमा अब खत्म हो रहा है। मशहूर फिल्म अभिनेता मनोज वापजेयी अपनी फिल्म साइलेंस-2 के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दैनिक भास्कर से बात करते हुए तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि साइलेंस-2 में उनका किरदार बहुत शानदार है। पेश है पूरी बातचीत-
सवाल- आपके रोल हमेशा अलग-अलग रहते है। इसकी कोई खास