FIH Hockey5s World Cup | हॉकी5 विश्व कप में भारत बनाम स्विटजरलैंड, मिस्र में खेला जाएगा 1st मैच

hocky Match

हॉकी विश्व कप (फाइल फोटो)

Loading

बेंगलुरू: भारतीय पुरूष हॉकी टीम (Indian Men’s Hockey Team) मस्कट (Muscat) में पहले एफआईएच हॉकी 5 विश्व कप (FIH Hockey5s World Cup) में पूल बी (Pool B) में रविवार को स्विटजरलैंड (Switzerland) के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। सिमरनजीत सिंह (Simranjeet Singh) की कप्तानी वाली भारतीय टीम का सामना रविवार को ही मिस्र (Egypt) से होगा। आखिरी ग्रुप मैच में टीम सोमवार को जमैका से खेलेगी।  

पूल ए में नीदरलैंड, नाइजीरिया, पाकिस्तान और पोलैंड की टीमें हैं। पूल सी में आस्ट्रेलिया, कीनिया, न्यूजीलैंड और त्रिनिदाद एवं टोबैगो हैं जबकि पूल डी में फीजी, मलेशिया, ओमान और अमेरिका हैं।  हर पूल से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी । सेमीफाइनल भी उसी दिन होगा और फाइनल बुधवार को खेला जायेगा ।  भारत ने 2023 पुरूष एशियाई हॉकी 5 विश्व कप क्वालीफायर के फाइनल में पाकिस्तान को शूटआउट में हराया था ।

यह भी पढ़ें

भारतीय टीम के कप्तान तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता टीम में रहे सिमरनजीत सिंह हैं जबकि मनदीप मोर उपकप्तान हैं। सूरज करकेरा और प्रशांत कुमार गोलकीपर हैं। डिफेंस में मनदीप और मनजीत रहेंगे जबकि मिडफील्ड में मोहम्मद राहील मौसीन और मनिंदर सिंह जिम्मा संभालेंगे। फॉरवर्ड पंक्ति में सिमरनजीत, पवन राजभर, गुरजोत सिंह और उत्तम सिंह होंगे ।   

(एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *