फाइटर की एडवांस बुकिंग शुरू
फाइटर 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग के माध्यम से 3.06 करोड़ की कमाई की है और अपने शुरुआती दिन के लिए कुल 93,735 टिकट बेचे हैं. 2डी वर्जन के लिए 36,454 टिकट, 3डी वर्जन के लिए 50,770, इमर्सिव आईमैक्स 3डी अनुभव के लिए 5,201 और अंतिम 4डीएक्स 3डी अनुभव के लिए 1,310 टिकट खरीदे गए हैं. बता दें कि फिल्म रिलीज के अगले दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी है, ऐसे में छुट्टी का फायदा मूवी को मिल सकता है. वहीं, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म को यूए प्रमाणपत्र दिया. यह फिल्म दो घंटे 46 मिनट तक चलेगी. फिल्म वायु सेना अधिकारियों के एक विशिष्ट समूह के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया (ऋतिक), स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ (दीपिका), और ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह (अनिल) शामिल हैं. रोमांचक कहानी के अलावा दर्शक दीपिका और ऋतिक के बीच की केमिस्ट्री देखने के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित हैं.