fighter rakesh roshan breaks silence on success of hrithik roshan film says aise movie dekhne mai bilkul bhi hume slt | Fighter: राकेश रोशन ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा

ऑनलाइन लीक हुई फाइटर

हालांकि अब फाइटर के मेकर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. जहां मूवी रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है. इससे कलेक्शन पर असर पड़ सकता है. हाई-वोल्टेज एक्शन मूवी पायरेसी वेबसाइटों पर पहुंच गई. मूवी Filmywap, OnlineSerieswatches, 123Series, 123Seriesrulz, Filmyzilla पर 1080p, 720p, HD क्वालिटी में फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. बता दें कि कॉपीराइट अधिनियम 1957 के तहत पायरेसी एक आपराधिक अपराध है. प्रभात खबर किसी भी रूप में पायरेसी को बढ़ावा या समर्थन नहीं करता है. फाइटर से पहले कई फिल्में पायरेसी का शिकार हो चुकी है, जिसमें मैं अटल हूं, इको, गुंटूर करम, किलर सूप, मैरी क्रिसमस, टाइगर 3, जैसी कई मूवीज शामिल है. ये एचडी प्रिंट में उपलब्ध कराए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *