मुंबई: सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज हो चुकी है और लोगों के दिलों पर राज कर रही है। बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ, फिल्म को हर तरफ से प्यार मिल रहा है। दर्शकों को एक्टर्स की परफॉर्मेंस तो खूब पसंद आ रही है, लेकिन ग्रुप कैप्टन राकेश उर्फ़ ‘रॉकी’ जय सिंह के किरदार में अनिल कपूर ने परफेक्ट परफॉर्मेंस दी है। उन्होंने अपने किरदार को बेहतरीन बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है और उनका उत्साह स्क्रीन पर साफ नजर आता है।
दर्शकों को रॉकी की दुनिया के करीब लाने के लिए निर्माताओं ने एक BTS (पर्दे के पीछे) वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में, सेट पर अभिनेताओं द्वारा बिताए गए बेहतरीन पल के अलावा फिल्म और किरदार के प्रति उनके समर्पण और बारीकियों को देखा जा सकता है, जिसे टीम ने काफी सराहा है। ऐसे में BTS वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है-“टफ, अथॉरिटेटिव और अनब्रेकेबल। आइए ले चलते हैं आपको ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह की मेकिंग के सफर पर। कॉल साइन: रॉकी.. 🎥 🎬 #Fighter फॉरएवर 🇮🇳 देखिए फिल्म अपनी नजदिकी बड़े पर्दे पर।”
यह भी पढ़ें
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, ‘फाइटर’ सिनेमाई प्रतिभा का प्रतीक है। यह फिल्म एक अद्वितीय सिनेमाई अनुभव का वादा करते हुए, दिल को छू लेने वाले एक्शन और देशभक्ति के उत्साह का सहज मिश्रण है। ‘फाइटर’ अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।