Fighter Box Office Day 1 Advance Booking: ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर इस साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी क्रेज देखा जा रहा है. रिलीज से दस दिन पहले फिल्म का शानदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया था जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दी है. अब दर्शकों को फिल्म का इंतजार है.
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म फाइटर की एडवांस बुकिंग भी जारी है. इस बीच फिल्म हर रोज लाखों नोट बटोर रही है. कोइमोई की रिपोर्ट की मानें तो रिलीज के पहले दिन के एडवांस बुकिंग कलेक्शन में ही फाइटर ने अब तक 70.85 लाख रुपए कमा लिए हैं. यानी एडवांस बुकिंग में ही फिल्म 1 करोड़ का आंकड़ा पार करने के नजदीक आ गई है.