Fighter Box Office Collection Day 20 Hrithik Roshan Deepika Padukone Film Twentieth Day Third Tuesday Collection

Fighter Box Office Collection Day 20: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ को सिनेमाघरों में दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. दर्शकों को यह एरियल एक्शन थ्रिलर पसंद आई है और इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से खूब तारीफें भी मिली है. हालांकि फिल्म की कमाई उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘फाइटर’ ने रिलीज के 20वें दिन कितनी कमाई की?

फाइटर’ ने रिलीज के 20वें दिन कितना किया कलेक्शन?
सिद्धार्थ आनंद निर्देशित ‘फाइटर’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में पहली बार दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री नजर आईं जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. वहीं फिल्म के शानदार एरियल एक्शन ने भी दर्शकों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया.  मोटे बजट में बनी इस फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘फाइटर’ ने रिलीज के पहले दिन 22.5 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद पहले हफ्ते में ‘फाइटर’ ने 146.5 करोड़ का कलेक्शन किया. जबकि दूसरे हफ्तें में फिल्म का कारोबार 41 करोड़ रुपये रहा.

वहीं अब ‘फाइटर’ रिलीज के तीसरे हफ्ते में है. फिल्म की कमाई में उतार-चढ़ाव जारी है हालांकि ये करोड़ों मे ही कलेक्शन कर रही है. जहां ‘फाइटर’ ने तीसरे शनिवार 3.65 करोड़ कमाए तो थर्ड संडे फिल्म ने 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं तीसरे मंडे  ‘फाइटर’ ने 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के तीसरे मंगलवार यानी 20वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइटर’ ने रिलीज के 20वें दिन 1.10 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘फाइटर’ का 20 दिनों का कुल कलेक्शन अब 199.15 करोड़ रुपये हो गया है.

फाइटर’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली कमाई?
‘फाइटर’ वर्ल्डवाइड अच्छा परफॉर्म कर रही है और इसी के साथ फिल्म करोड़ों में कलेक्शन कर रही है. ‘फाइटर’ की कमाई की बात करें सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के 19 दिनों में 332 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं ये फिल्म अब दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने के करीब पहुंच गई है.

फाइटर’ की स्टार कास्ट
‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, प्रदुम शुक्ला और प्रदुम जयकर अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद के साथ ऋतिक और दीपिका की तीसरी फिल्म है ऋतिक ने पहले फिल्म निर्माता के साथ बैंग बैंग और वॉर में काम किया था. दीपिका ने उनके साथ बचना ऐ हसीनों और पठान में काम किया था.

यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन वीक में रोमांटिक हुईं Shruti Haasan, बॉयफ्रेंड शांतनु संग शेयर की कोजी तस्वीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *