Fighter | दीपिका-ऋतिक फिल्म पर चलाई सेंसर बोर्ड ने कैंची, फिल्म में होंगे ये 4 बड़े बदलाव

Dipika Padukon, Hritik Roshan, Fighter Movie

फाइटर फिल्म(मीडिया फोटो)

Loading

मुंबई : ऋतिक रोशन और  दीपिका पादुकोण की फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। सेंसर बोर्ड ने यूए सर्टिफिकेट के साथ पास भी कर दिया है। पर फिल्म में कुछ सीन में बदलाव किये गए हैं। ‘फाइटर’ साल की सबसे बड़ी हैं और साल की हाई बजट वाली फिल्म बनने जा रही है। यह फिल्म 25 जनवरी को  दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शुक्रवार को फिल्म की एडवांस टिकिट बुकिंग भी खोल दी गई हैं और लोगों ने एडवांस बुकिंग भी शुरू भी हो गई है।

लोग इस फिल्म को लेकर बेहद ही उत्साहित हैं। इस फिल्म के एडवांस टिकिटों की बुकिंग उत्साहजनक है।फिल्म ने सेंसर बोर्ड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वैसे तो सेंसर ने फिल्म को UA प्रमाण के साथ हरी झंडी दिखा दी है, परन्तु इसके के साथ कुछ सीन पर सेंसर ने कैंची भी चला दी है।  

फिल्म के कौन से सीन पर चली कैंची 

केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म में चार संशोधन करने के लिए कहा है। सबसे पहले धूम्रपान विरोधी संदेश को हिंदी में बताने को कहा गया है। दूसरा एक अपमानजनक शब्द को दो डायलॉग्स में म्यूट करवा दिया है। तीसरा यौन रूप से सुझाए गए दृश्य हटा दिए गया है। अंतिम में, एक टीवी समाचार दृश्य में 25 सेकेंड का ऑडियो हटाने के लिए कहा है। उसकी जगह 23 सेकंड का ऑडियो में बदला गया। 

फाइटर की कहानी

इस बदलाव को लागू करते हुए सेंसर बोर्ड ने शुक्रवार को फाइटर के निर्माताओं को यूए प्रमाणपत्र प्रदान किया है। इस प्रमाणपत्र के साथ फिल्म की ‘रनटाइम’ 2 घंटे 46 मिनट है। इस फिल्म में बॉलीवुड की हिट क्वीन दीपिका पादुकोण और हैंडसम हंक रितिक रोशन पहली बार बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करेंगे। दोनों स्टार के साथ बॉलीवुड के झक्काश कपूर यानी अनिल कपूर फिल्म में ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह (रॉकी) का किरदार में नजर आएंगे। वहीं  स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी का किरदार निभा रही हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *