FD Rates Hikes By SBI ICICI Bank PNB In 2024 Know Latest Fixed Deposit Rates Offered By Top Banks

Bank Fixed Deposit Rates: नए साल में एफडी स्कीम में निवेश करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. देश के कई बड़े बैंकों ने 2024 की शुरुआत के साथ ही एफडी स्कीम पर बढ़ी हुई ब्याज दर देने का फैसला किया है. कुछ बैंकों ने नए साल के मौके पर ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है तो कुछ ने अपने मौजूदा फिक्स डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया है. आइए जानते हैं कि बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में कितनी बढ़ोतरी का फैसला किया है.

बैंक ऑफ इंडिया ने शुरू की स्पेशल एफडी स्कीम

देश के बड़े सरकारी क्षेत्र के बैंक यानी बैंक ऑफ इंडिया ने नए साल के मौके पर ग्राहकों को हाई डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज दर का लाभ देने के लिए सपर स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च किया है. इस स्कीम के तहत ग्राहकों को 2 से 50 करोड़ रुपये के डिपॉजिट पर 175 दिन की अवधि में 7.50 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. यह स्कीम 1 जनवरी, 2024 से शुरू हो चुकी है.

PNB ने इतनी बढ़ाई ब्याज दर

पंजाब नेशनल बैंक ने भी ग्राहकों को नए साल पर तोहफा देते हुए अपने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी स्कीम पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक ने 180 से 270 दिन की एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट्स एफडी रेट बढ़ाने का ऐलान किया है. ऐसे में इस अवधि पर सामान्य नागरिकों को इस अवधि पर 6 फीसदी ब्याज का लाभ मिल रहा है. वहीं 271 से 1 साल की एफडी पर 45 बेसिस प्वाइंट्स के ब्याज दर का लाभ ग्राहकों को मिल रहा है. ऐसे में अब इस अवधि में आपको जमा राशि पर 7.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. वहीं 400 दिन की एफडी स्कीम पर अब 6.80 फीसदी के बजाय 7.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है. नई दरें 1 जनवरी, 2024 से लागू हो चुकी हैं.

भारतीय स्टेट बैंक ने भी दिया ग्राहकों को न्यू ईयर गिफ्ट

भारत के सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने अलग-अलग अवधि की एफडी स्कीम पर ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है. यह दरें 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट स्कीम पर बढ़ाई गई है. एसबीआई 7 दिन से लेकर 45 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर 3 से 3.50 फीसदी ब्याज दर का लाभ दे रहा है. वहीं 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर 4.5 फीसदी से लेकर 4.75 फीसदी, 180 से 210 दिन की एफडी स्कीम पर 5.25 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक ने 1 से 2 साल की एफडी स्कीम की ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. वहीं 2 से 3 साल की अवधि पर सामान्य ग्राहकों को 7.00 फीसदी, 3 से 5 साल की एफडी पर 6.75 फीसदी और 5 से 10 साल की एफडी स्कीम पर 6.50 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है.

ICICI बैंक ने भी बढ़ाया एफडी पर ब्याज

देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक ICICI बैंक ने भी ग्राहकों को न्यू ईयर गिफ्ट देते हुए अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक ने 389 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम पर ब्याज दरों में इजाफा करते हुए इसे 6.7 फीसदी से बढ़ाकर 7.25 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा 61 दिन से लेकर 90 दिन की एफडी स्कीम पर बैंक अब 4.50 फीसदी के बजाय 6 फीसदी, 91 दिन से लेकर 184 दिन की एफडी स्कीम पर 4.75 फीसदी के बजाय 6.50 फीसदी, 185 दिन से लेकर 270 दिन की एफडी पर 5.75 फीसदी से लेकर 6.75 फीसदी, 390 दिन की एफडी से लेकर 15 महीने की एफडी पर 6.70 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी और 5 से 10 साल तक की एफडी पर अब 6.90 फीसदी के बजाय 7 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. यह नई दरें 3 जनवरी, 2023 से लागू हो चुकी हैं.

एक्सिस बैंक ने भी बढ़ाई ब्याज दर

एक्सिस बैंक ने भी ग्राहकों को नए साल पर एफडी स्कीम की बढ़ी हुई ब्याज दरों का तोहफा दिया है. नई दरें 26 दिसंबर, 2023 से लागू हो चुकी हैं. बैंक 1 साल से लेकर 15 महीने की एफडी स्कीम पर 7.10 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 15 महीने से कम अवधि की स्कीम पर बैंक द्वारा 4.75 फीसदी से लेकर 6 फीसदी तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

बैंक ऑफ बड़ौदा का भी एफडी स्कीम पर ज्यादा ब्याज का तोहफा

सरकारी क्षेत्र के बैंक यानी बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपनी ग्राहकों को 29 दिसंबर को बढ़ी ब्याज दर का तोहफा दिया है. बैंक 1 से 2 साल की अवधि की एफडी स्कीम पर 6.85 फीसदी ब्याज दर का लाभ दे रही है. वहीं 2 से 3 साल की एफडी स्कीम पर 7.25 फीसदी और 3 से 10 साल की एफडी पर 6.50 फीसदी तक का ब्याज का लाभ मिल रहा है. वहीं बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम पर 399 दिन की एफडी में 7.15 फीसदी ब्याज दर दर का लाभ ग्राहकों को मिल रहा है.

DCB बैंक ने भी बढ़ाया एफडी पर ब्याज

डीसीबी बैंक का नाम उन बैंकों की लिस्ट में शामिल है जो अपने ग्राहकों को ज्यादा एफडी स्कीम की ब्याज दरों का लाभ दे रहे हैं. बैंक 12 महीने से लेकर 12 महीने 10 दिन की एफडी स्कीम पर 7.15 फीसदी के बजाय 7.85 फीसदी ब्याज दर का लाभ दे रहा है.

ये भी पढ़ें-

Higher Pension Deadline: ईपीएफओ ने करोड़ों लोगों को दिया नए साल का तोहफा, इस तारीख तक बढ़ी ज्यादा पेंशन की डेडलाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *