FB Live से बहू बनी बिजनेसमैन, घर से 500 रुपये में शुरू किया कारोबार, अब लाखों में पहुंचा

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा: महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं. इसी दिशा में कोडरमा के झुमरीतिलैया भादोडीह रोड निवासी सुनाक्षी नंदा महिला स्वावलंबन की नई परिभाषा गढ़ रही हैं. घर से ही अपना बिजनेस चलाकर प्रत्येक महीने 40 से 50 हजार रुपये का कारोबार कर रही हैं, जिसमें उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है.

सुनाक्षी ने बताया कि वह शुरू से ही अपना बिजनेस कर आत्मनिर्भर बनना चाहती थी. लेकिन, बड़ी पूंजी के अभाव में वह बाजार में दुकान नहीं ले पा रही थी. ऐसे में उन्होंने हार नहीं मानते हुए परिवार की सहमति से घर के एक छोटे से कमरे में महज 500 रुपये की पूंजी के साथ कपड़ों के बिजनेस की शुरुआत की.

फेसबुक लाइव से मिलने लगे ऑर्डर
सुनाक्षी ने बताया कि घर के कामकाज निपटाने के बाद उन्हें जो समय मिलता है. उसमें वह फेसबुक पर लाइव आकर बड़े शहरों से मंगाए गए लेटेस्ट स्टॉक के कपड़े की अनबॉक्सिंग करते हुए लोगों को इसकी खासियत, कीमत, साइज, कपड़ों की क्वालिटी, डिजाइन समेत अन्य जानकारियां उपलब्ध कराती हैं. इस दौरान लोगों ने लेटेस्ट ट्रेंडिंग डिजाइन के कपड़े और उनकी आकर्षक कीमत को देखकर फेसबुक लाइव के दौरान कपड़ों का ऑर्डर देना शुरू कर दिया.

ग्राहकों की सुविधा अनुसार प्रोडक्ट की डिलीवरी
बताया कि बिजनेस की शुरुआत में लोगों का बेहतर रिस्पांस से उनका आत्मबल बढ़ा. इसके बाद वह घर के कामकाज के बाद नियमित तौर पर फेसबुक पर लाइव आकर अपने बिजनेस को बढ़ावा देने लगीं. बताया कि महज 500 रुपये से शुरू हुआ उनका बिजनेस डेढ़ वर्षों में लाखों रुपये का हो गया है. सुनाक्षी ने बताया कि शुरुआत में उनके रिश्तेदारों-दोस्तों से उन्हें ऑर्डर मिलने लगा. इसके बाद धीरे-धीरे शहर के कई हिस्सों से उन्हें आर्डर प्राप्त होने लगे. कई ऑर्डर उन्हें जिले के बाहर से भी आते हैं. जिसे ग्राहक सुविधा अनुसार उन तक पहुंचाया जाता है.

बच्चों से लेकर बड़ों के लिए मात्र 99 में कपड़े
सुनाक्षी ने बताया कि उनके पास एक से बढ़कर एक आकर्षक डिजाइन और अलग-अलग फैब्रिक के कपड़े 99 से 500 रुपये के बीच उपलब्ध हैं. विंटर को लेकर बच्चे, युवती और महिलाओं के लिए दिल्ली, पंजाब, गुजरात, कोलकाता समेत अन्य बड़े शहरों से लेटेस्ट ट्रेंडिंग कपड़ों की रेंज मंगाई गई है. इसमें बच्चों के लिए 99 रुपये में क्रिसमस टॉप, बच्चों के स्वेटर, 150 रुपये में लाइट वेट स्वेटर, 120 रुपये में भालू स्वेटर, 125 रुपये में कार्डिगन, लड़कियों और महिलाओं के लिए ब्लेजर की शुरुआती कीमत मात्र 350 रुपये है. लड़कियों के टॉप की शुरुआती कीमत 100 रुपये पीस, लेगिंग 250 रुपये, कॉटन फैब्रिक फूल ड्रेस 250 रुपये में उपलब्ध है.

आप भी जुड़कर शुरू कर सकते हैं बिजनेस
सुनाक्षी ने बताया कि कारोबार बढ़ने के बाद वह फिलहाल छोटे स्तर पर घर से ही होलसेल का भी काम कर रही हैं. यदि कोई व्यक्ति या महिला उनसे जुड़कर होलसेल रेट पर सामान लेकर अपना कारोबार शुरू करना चाहती है तो उन्हें पूरी सहायता करेंगी. इसके लिए मोबाइल नंबर 8826573361 एवं 9319903361 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Facebook, Kodarma news, Local18, Womens Success Story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *