fathers day deepika padukone gift for father । दीपिका पादुकोण ने पिता को दिया खास तोहफा

Last Updated:

Deepika Padukone Gift For Father 70th Birthday: दीपिका पादुकोण ने अपने पिता प्रकाश पादुकोण के 70वें जन्मदिन पर पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन के विस्तार की घोषणा की. इस पहल का मकसद है बच्चों को जमीनी स्तर से बैडमिंट…और पढ़ें

दीपिका पादुकोण ने डैडी प्रकाश पादुकोण को 70वें बर्थडे पर दिया स्पेशल गिफ्ट

दीपिका पादुकोण ने पिता को दिया खास गिफ्ट

हाइलाइट्स

  • दीपिका ने पिता के 70वें जन्मदिन पर बैडमिंटन स्कूल के विस्तार की घोषणा की.
  • 2025 तक 100 और अगले 3 साल में 250 कोचिंग सेंटर खोलने का लक्ष्य.
  • दीपिका का सपना है कि हर बच्चा बैडमिंटन खेले, चाहे वह किसी भी बैकग्राउंड से हो.

Deepika gave a Special Gift to her Father: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने पिता और भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण के 70वें जन्मदिन पर एक खास तोहफा दिया है. उन्होंने पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन के विस्तार का ऐलान किया है, जिसका मकसद है भारत के छोटे-बड़े शहरों में बैडमिंटन को नई ऊंचाई तक पहुंचाना. अब तक इस स्कूल के तहत 18 शहरों में 75 कोचिंग सेंटर खुल चुके हैं, जिनमें बैंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, चेन्नई, मैसूर, जयपुर, नासिक, उदयपुर, कोयंबटूर जैसे शहर शामिल हैं. टारगेट ये है कि 2025 के आखिरी तक 100 सेंटर और अगले 3 साल में 250 सेंटर पूरे देश में खोल दिए जाएंगे.

दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ एक खास तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मैंने खुद बैडमिंटन खेला है और मुझे पता है कि ये खेल इंसान को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से कितना मजबूत बनाता है. हमारा सपना है कि हर बच्चा बैडमिंटन खेले, चाहे वह किसी भी बैकग्राउंड से हो.”

दीपिका ने आगे लिखा, “पापा, जो लोग आपको करीब से जानते हैं, उन्हें पता है कि बैडमिंटन आपके लिए सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि आपका जुनून है. आप आज भी हर दिन बस इसी खेल के बारे में सोचते हैं. हम मिलकर इस जुनून को हकीकत बनाएंगे- हर किसी के लिए बैडमिंटन!”

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *