Fathers day 2025 must watch Bollywood films that celebrate the special bond between father and child.

तारे जमीन पर (2007): इस फिल्म में आमिर खान ने एक खास बच्चे और उसके पिता के बीच की समझदारी और प्यार को बहुत ही सेंसिटिव अंदाज में दिखाया है. आमिर खान खुद भी कहते हैं कि इस फिल्म को बनाना उनके लिए दिल से जुड़ा एक्सपीरियंस था.

तारे जमीन पर (2007): इस फिल्म में आमिर खान ने एक खास बच्चे और उसके पिता के बीच की समझदारी और प्यार को बहुत ही सेंसिटिव अंदाज में दिखाया है. आमिर खान खुद भी कहते हैं कि इस फिल्म को बनाना उनके लिए दिल से जुड़ा एक्सपीरियंस था.

बागबान (2003): अमिताभ बच्चन की ये फिल्म पिता और बच्चे के बीच के रिश्ते को रियलिस्टिक तरीके से दिखाती है.

बागबान (2003): अमिताभ बच्चन की ये फिल्म पिता और बच्चे के बीच के रिश्ते को रियलिस्टिक तरीके से दिखाती है.

दंगल (2016): आमिर खान ने एक ऐसे पिता का रोल निभाया, जो अपनी बेटियों को कुश्ती में चैंपियन बनाता है. ये फिल्म दिखाती है कि पापा का सपोर्ट बच्चे के सपनों को पूरा करने में कितना अहम होता है.

दंगल (2016): आमिर खान ने एक ऐसे पिता का रोल निभाया, जो अपनी बेटियों को कुश्ती में चैंपियन बनाता है. ये फिल्म दिखाती है कि पापा का सपोर्ट बच्चे के सपनों को पूरा करने में कितना अहम होता है.

पीकू (2015): अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में एक बूढ़े बाप का किरदार निभाया है, जिनकी बेटी (दीपिका पादुकोण) उनके साथ रहती है. इस फिल्म ने पिता-बच्चे के रिश्ते की मुश्किलों को बहुत खूबसूरती से दिखाया है.

पीकू (2015): अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में एक बूढ़े बाप का किरदार निभाया है, जिनकी बेटी (दीपिका पादुकोण) उनके साथ रहती है. इस फिल्म ने पिता-बच्चे के रिश्ते की मुश्किलों को बहुत खूबसूरती से दिखाया है.

कपूर एंड संस (2016): यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है जिसमें पापा के रोल में ऋषि कपूर ने पारिवारिक उतार-चढ़ाव के बीच अपने बच्चों से जुड़ी भावनाओं को दिखाया.

कपूर एंड संस (2016): यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है जिसमें पापा के रोल में ऋषि कपूर ने पारिवारिक उतार-चढ़ाव के बीच अपने बच्चों से जुड़ी भावनाओं को दिखाया.

ता रा रम पम (2007): सैफ अली खान की ये फिल्म एक पिता की कहानी है जो अपने परिवार के लिए हर स्थिति में खड़ा रहता है. उन्होंने कई इंटरव्यू में कहा है कि पिता होना एक जिम्मेदारी है.

ता रा रम पम (2007): सैफ अली खान की ये फिल्म एक पिता की कहानी है जो अपने परिवार के लिए हर स्थिति में खड़ा रहता है. उन्होंने कई इंटरव्यू में कहा है कि पिता होना एक जिम्मेदारी है.

सीक्रेट सुपरस्टार (2017): अक्षय कुमार ने इस फिल्म में एक सख्त लेकिन प्यार करने वाले पिता का किरदार निभाया है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपने बच्चे के सपनों और फैसलों को समझकर उसे सपोर्ट करता है.

सीक्रेट सुपरस्टार (2017): अक्षय कुमार ने इस फिल्म में एक सख्त लेकिन प्यार करने वाले पिता का किरदार निभाया है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपने बच्चे के सपनों और फैसलों को समझकर उसे सपोर्ट करता है.

Published at : 13 Jun 2025 06:05 PM (IST)

बॉलीवुड वेब स्टोरीज

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *