<p>घर में रखी हर एक चीज का हम कहीं ना कहीं किसी भी काम में इस्तेमाल कर ही लेते हैं. चाहे वह चीज कितनी भी पुरानी क्यों ना हो, हम उसे एक नया मोड़ दे देते हैं. साथ हि हमारे पहने हुए कपड़े एक समय के बाद खराब होने लगते हैं या उनका रंग उड़ जाता है. खासकर जींस बेहद जल्दी पुरानी होने लगती है. ऐसे में कुछ लोग इसे फेंक देते हैं या किसी को दे देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं पुरानी जींस को भी नया किया जा सकता है? अगर नहीं तो हम आपको कुछ आसान टिप्स के बारे में बताएंगे जिन्हें फॉलो कर आप पुरानी जींस को नई जींस बना सकते हैं.</p>
<h4>ऐसे करें नया</h4>
<p>पुरानी जींस को नया बनाने के लिए सबसे पहले आपको जींस की कलर पर ध्यान देना होगा अगर आपको डार्क ब्लैक जींस का कलर नया करना है तो सबसे पहले एक बर्तन में गर्म पानी डालें इसके बाद इसमें डाई कलर और आधा चम्मच नमक मिला लें. इसे अच्छी तरह से घोल लें.</p>
<p>फिर पुरानी जींस को इस घोल में अच्छी तरह मिला ले जिससे कलर हर जगह लग जाए. जींस को घोल के अंदर कम से कम 30 मिनट तक रखना होगा. 30 मिनट बाद जींस को निकाल कर निचोड़ लें. फिर एक बार इसे साफ पानी से धोकर सूखने के लिए डाल दें. ध्यान रहे जब भी आप जींस को सुखाएं, तो धूप वाली जगह पर इसे ना सुखाएं. हमेशा छाव मे ही सुखाएं. ध्यान रहें जींस को कलर करते वक्त सावधानी से इन टिप्स को फॉलो करें. </p>
<h4>पैसो की होगी बचत</h4>
<p>इन उपायों को कर आप आसानी से अपनी पुरानी जींस को वापस से इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही यह आपके पैसों को बचाने में भी काफी मदद करेगी. आप नई जींस लाने के बदले उसी पैसों से कोई दूसरे कपड़े खरीद सकते हैं. इससे आपकी बचत होने के साथ कपड़ों का कलेक्शन भी बढ़ेगा.</p>
<h4>यह भी पढ़े : <a title="Fashion: माधुरी दीक्षित गोल्डन जरी साड़ी को फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ किया स्टाइल, फैंस को पसंद आ रहा उनका स्टाइल" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/lifestyle/fashion-madhuri-dixit-gracefully-adorns-golden-zari-lahenga-with-full-sleeves-blouse-2650966" target="_blank" rel="noopener">Fashion: माधुरी दीक्षित गोल्डन जरी साड़ी को फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ किया स्टाइल, फैंस को पसंद आ रहा उनका स्टाइल</a></h4>