Famous writer Meraj Zaidi dies at the age of 76 | मशहूर लेखक मेराज जैदी का 76 की उम्र में निधन: ‘झांसी की रानी’ समेत कई टीवी सीरियल्स लिख चुके राइटर ने प्रयागराज में ली आखिरी सांस

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फेमस राइटर मेराज जैदी का 76 साल की उम्र में निधन हो गया। मेराज ने प्रयागराज के दांदूपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। मेराज ‘झांसी की रानी’ समेत कई टीवी सीरियल्स की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं। मेराज पिछले काफी दिनों से बीमार थे। उन्होंने झांसी की रानी के अलावा वीर शिवाजी, शोभा सोमनाथ की, आपकी अंतरा, राजा का बाजा जैसे कई हिट टीवी सीरियल्स में स्क्रिप्ट और डायलॉग्स लिखे थे।

मेराज जैदी के तीन बेटे शोएब, शेखू, शेरू और बेटियां सुनैना, उजमा हैं। बता दें कि, जैदी एक शानदार राइटर होने के साथ साथ वे देश के काफी फेमस नाट्य निर्देशक, गीतकार और यहां तक कि एक्टर भी थे।

उन्होंने हॉलीवुड फिल्म गोंगर 2 सहित कईं सीरियल और फिल्मों में एक्टिंग भी किया है। उन्होंने हबीब तनवीर के साथ कई शोज किए थे जिनमें आगरा बाजार, मृतक बिहारी लाल हाजिर हों, शहर में कर्फ्यू, रामचरन चोर जैसे कई शोज काफी पॉपुलर रहे थे।

लोक संस्कृति विकास संस्थान के निदेशक शरद कुमार मिश्र ने कहा, इतनी बेबाक जिंदगी और ऐसा तरंगित शब्द सागर इतनी खामोशी से विदा होगा, सोचा नहीं था। शरद कुमार शुरुआत में मेराज जैदी के शिष्य और उनके असिस्टेंट लेखक भी रह चुके हैं।

ग्लोबल ग्रीन्स के अध्यक्ष संजय पुरुषार्थी ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने मेराज जैदी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा- लेखन की दुनिया के बादशाह जिंदगी की जंग हार गए। बता दें मेराज की अंतिम यात्रा में लेखक, कवियों सहित उनके गांव के लोग भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *